हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 8 दिसंबर को घोषित होगा परिणाम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं। जिनकी तारीखों के ऐलान का इंतजार किया जा रहा था। चुनाव आयोग (Election Commission) ने विज्ञान भवन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तारीखों की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर को चुनाव होगा और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

इस समय हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। गुजरात में भी चुनाव का दौर देखा जा रहा है और यहां भी सत्ता में बीजेपी ही काबिज है। दोनों ही राज्यों में जोर-शोर से चुनाव की तैयारियां कर ली गई है। पिछली बार गुजरात में दो चरणों में और हिमाचल में एक चरण में चुनाव संपन्न करवाया गया था। 2017 में यहां 68 सीटों पर चुनाव हुए थे। इसमें से 44 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी और कांग्रेस को 21 सीटें और 3 सीटें अन्य दलों को मिली थी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।