नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं, भारत में रहने वाला हर शख्स कश्मीर देखना चाहता हैं। बहुत से लोग ऐसे होते है जो कश्मीर को नजदीक से देखना चाहते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से वहां जा नहीं पाते। IRCTC ने ऐसे ही लोगों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज कश्मीर टूर (IRCTC Special Tour Package) का बनाया है।
IRCTC ने जन्नत -ए- कश्मीर टूर के नाम से स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Jannat E Kashmir Tour Package) बनाया है। IRCTC का ये एयर टूर 6 दिन 5 रात का है जो 01 सितम्बर को पटना से शुरू होगा। इस टूर में आपको नाश्ता और डिनर भी दिया जायेगा। इसका किराया 35900/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।
ये भी पढ़ें – Video : क्या फर्क है मां और पिता की गोद में, बच्चे का जवाब सुनकर हो जाएंगे इमोशनल
IRCTC अपने इस टूर में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की कुदरती खूबसूरती दिखायेगा। इसके लिए पटना से फ्लाइट दिल्ली आएगी फिर दिल्ली से श्रीनगर जाएगी। यात्रियों को कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी। यदि आप कश्मीर घूमना चाहते हैं तो IRCTC का ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है।
ये भी पढ़ें – परफेक्ट है मॉनसून में घूमने के लिए ये डेस्टिनेशन, कपल्स को सबसे ज्यादा आएगा मजा
आज भी बहुत से लोग हैं ऐसे हैं जिन्होंने कश्मीर को फिल्मों में या पोस्टर्स में ही देखा होगा और अपने सपने को सच करना चाहते हैं, यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा ट्विटर एकाउंट पर विजिट करना है और डिटेल देखकर बुकिंग करना हैं।
Kashmir known for its charming beauty across the globe. Take a tour to this magical land with IRCTC Air tour package of 6D/5N starts at ₹35900/- pp*. For details, visit https://t.co/LwnxzH1TRK@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 10, 2022