मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल में मास्क (mask) ही वो सबसे पहला और जरूरी उपाय है, जिससे हम इस संक्रमण से बच सकते हैं। लेकिन फिर भी कई लोग हैं जो अब भी ठीक से मास्क नहीं पहन रहे। ऐसे लोगों को अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन (ajay devgn) ने संदेश दिया है।
हनुमानजी की मूर्ति को पहनाई डॉक्टर की वेशभूषा, हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध
Most important message for all of us. pic.twitter.com/qoUBmvWrRE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 19, 2021
हम देखते हैं कि अब भी कई लोग मास्क को सही तरीके से मुंह और नाक पर पहनने की बजाय गले में लटकाए रहते हैं। ऐसे में भले उनको ये भ्रम हो कि उन्होने मास्क पहना है लेकिन ये उनकी कोई सहायता नहीं करने वाला। इस तरह से कोरोना संक्रमण को रोकना मुमकिन नहीं। जब तक हम ठीक से मास्क से अपना मुंह और नाक नहीं ढकेंके, किसी भी पल कोरोना संक्रमित होने की आशंका बरकरार रहेगी। इसी से बचाव और जागरूकता के लिए एक्टर अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इनमें गलत तरीके से मास्क पहने लोगोंं को टोका जा रहा है और कहा जा रहा है कि आप इंसान हैं भगवान नहीं, मास्क ठीक से पहनिये। मतलब साफ है कि अगर आपने मास्क ठीक से नहीं पहना तो आप भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। इसीलिए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनें और ठीक से पहनें।
Most important message for all of us. pic.twitter.com/NBC7mayfC5
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 19, 2021