मेट्रोमोनियल साइट पर पत्नी ने डाला प्रोफाइल, हाईकोर्ट ने पति को दी तलाक की इजाजत

Avatar
Published on -
bhopal, divorce

नागपुर,डेस्क रिपोर्ट। अपने प्रोफाइल में महिला का तलाक के फैसले का इंतजार लिखना कोर्ट के फ़ैसले का आधार बन गया। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने औरंगाबाद के एक शख्स को उसकी पत्नी से तलाक की इजाजत दे दी। शख्स की पत्नी ने पति से तलाक से पहले ही मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर अपनी दूसरी शादी के लिए अपना प्रोफाइल अपलोड कर दिया था, जबकि अकोला की एक फैमिली अदालत में दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया अभी चल ही रही थी। महिला ने कोर्ट में आरोप लगाया था कि उससे दहेज की मांग की गई और दहेज न देने पर उसे ससुराल में प्रताडि़त किया गया। कोर्ट ने महिला के इस दावे पर विश्वास करने से इनकार कर दिया। मेट्रीमोनियल वेबसाइट में प्रोफाइल में महिला ने लिखा था तलाक के फैसले का इंतजार।

MP News: PHQ ने राज्य शासन को भेजा प्रस्ताव, इस तरह भरे जाएंगे DSP के पद!

जस्टिस एएस चंदूकर और जीए स्नैप की डिविजन बेंच ने अपने फैसले में कहा कि मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल अपलोड करने का साफ मतलब है कि महिमा अपने पति से तलाक लेने के बारे में सोच चुकी है। यहां तक कि परिवार के तय करने से पहले ही वह दूसरी शादी को भी तय कर चुकी है।अदालत ने कहा कि प्रतिवादी (पत्नी) ने दो शादी की वेबसाइट पर फोटो अपलोड करके पूरी तरह से तलाक लेने का मन बना लिया है। मौजूद दस्तावेज से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह पति से छुटकारा पाकर दूसरी शादी करना चाहती है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur