आश्चर्यजनक खूबसूरती से घिरी है Yana Caves, स्वयंभू है यहां स्थित शिवलिंग

Yana Caves

Yana Caves: आकर्षक और सुंदर पर्यटक स्थलों के मामले में भारत का कोई तोड़ नहीं है, यह बात यहां मौजूद जगह खुद सिद्ध करती है। यहां के हर राज्य के कोने में कोई ना कोई प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह मौजूद है, जो पर्यटकों के बीच बड़ी प्रसिद्ध है। कर्नाटक भारत का एक खूबसूरत राज्य है जहां पर्यटन के लिहाज से एक नहीं बल्कि कई डेस्टिनेशन है। आज हम आपको यहां की एक बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह के बारे में बताते हैं।

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ क्षेत्र में पश्चिमी घाट की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला में मौजूद कुछ अद्भुत और अचरज से भरी रॉक संरचनाओं के बारे में बताते हैं। कुमटा के जंगलों के बीच याना गुफाओं की ये अद्भुत संरचना मौजूद है, जो किसी को भी हैरान कर सकती है।

याना गुफाओं में देखने लायक जगह

याना की ये मनोरम गुफाएं हरियाली की गोद में जंगल के बीचोंबीच मौजूद है। इन गुफाओं तक पहुंचने के रास्ते में मनमोहक सा जंगल है। यहां 700 मीटर से ज्यादा हिस्से में फॉरेस्ट ट्रेकिंग के बाद 3 किलोमीटर के दायरे में लाइमस्टोन चट्टाने मौजूद है। ये जगह ट्रैकिंग, जंगल सफारी, झरने, अद्भुत प्राकृतिक संरचना और अपने स्वयंभू शिवलिंग के लिए पहचानी जाती है। ये जगह भारत का दूसरा और कर्नाटक का पहला सबसे स्वच्छ गांव है।

यहां है स्वयंभू शिवलिंग

इस पहाड़ी गुफा में भगवान शिव का एक स्वयंभू शिवलिंग मौजूद है। इस शिवलिंग का अभिषेक नेचुरल तरीके से होता है, जो हैरान करने वाला है। स्थानीय लोगों के बीच ये शिवलिंग गंगोद्धव महादेव के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पर देवी दुर्गा की चंडिका अवतार की कांस्य की मूर्ति भी है।

ये है टूरिस्ट अट्रैक्शन

याना गुफा से 10 किमी की दूरी पर विभूति वॉटरफॉल मौजूद है। 30 फीट की ऊंचाई से ये झरना 3 से 4 स्टेप में बहता है। यहां पर स्विमिंग का आनंद लिया जा सकता है।प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए ये जगह बिल्कुल बेस्ट है।

कैसे पहुंचे याना रॉक्स

इस शानदार जगह पर पहुंचने के लिए बेंगलुरु, पणजी, मुंबई, मंगलोर, हुबली से सड़क मार्ग के जरिए जाया जा सकता है। अगर आप रेल मार्ग के जरिए यहां जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हुबली है। यहां से याना रॉक्स की दूरी 141 किलोमीटर है। सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भी हुबली ही है, जिसकी दूरी 174 किमी है।

 


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News