नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जी न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित रंजन को आज सुबह मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में लेने पहुंची थी, लेकिन उसके पहले ही नोएडा पुलिस ने रंजन को हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि नोएडा के थाना सेक्टर 20 में भी रोहित के खिलाफ मामला दर्ज था। एंकर को हिरासत में लेने के लिए UP और CG पुलिस की आपस में भिड़ंत भी हो गई। जिसके कारण मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी के ट्रोल हो रहे वीडियो पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दी सफाई
राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश करने के लिए एंकर के ऊपर केस दर्ज हुआ था। इसी बाबत उसे हिरासत में लिया गया है। इसके बाद नोएडा पुलिस ने बयान दिया कि हमने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस को इंदिरापुरम से रोहित रंजन को लेकर सेक्टर 20 थाना पहुंचना था, लेकिन पुलिस अभी तक नहीं आई है। इस संदर्भ में गाज़ियाबाद पुलिस ने जवाब दिया कि प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है। थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें – कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, 30 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक, निर्देश जारी
वहीँ रोहित रंजन को गिरफ्तार करने रायपुर से आई पुलिस बल ने भी बिना जानकारी पहुंचकर गिरफ्तार करने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि आरोपी को जानकारी दी जाए। फिलहाल अब जानकारी मिल गयी है और पुलिस टीम ने इन्हें कोर्ट का वारंट भी दिखा दिया है तो इन्हें अब इस मामले में हमारा सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपनी बात को अदालत में रखना चाहिए। जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस रोहित रंजन को लेकर चली गई है। वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस बिना वर्दी में थी, जिसमें 14 पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी भी शामिल था।