MP Breaking News
Wed, Dec 10, 2025

इस राज्य में निकली नर्स के पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कब शुरू होंगे आवेदन?

Written by:Rishabh Namdev
क्या आप नर्सिंग की नौकरी करना चाहते हैं? अगर आप भी यह सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए नर्सिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस राज्य में निकली नर्स के पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कब शुरू होंगे आवेदन?

क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा कर चुके हैं? अगर आप भी नर्स बनने का सपना देखते हैं, तो बता दें कि यह आपके लिए काम की खबर हो सकती है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए नर्सिंग के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जानकारी दे दें कि हिमाचल चयन आयोग ने 312 सहायक स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस खबर में हम आपको आवेदन करने की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

दरअसल आयोग ने इन 312 पदों को एंगेजमेंट बेसिस पर अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है। यह भर्ती सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए की जा रही है। ऐसे में नर्सिंग करने वाली लड़कियों के लिए यह शानदार मौका होने वाला है।

योग्यता पर नजर डालें

योग्यता पर नजर डाली जाए तो बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अगर आप हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी महिला हैं, तो आप आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आपका नर्सिंग रजिस्ट्रेशन हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में होना चाहिए। उम्र सीमा पर नजर डालें तो बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी पर नजर डालें

वहीं सैलरी पर नजर डालें तो बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹25,000 का वेतन दिया जाएगा। यह नियुक्ति केवल 5 वर्षों के लिए होगी। 5 वर्षों तक सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में काम करने का मौका मिलेगा, जहां अनुभव बढ़ेगा और आगे के करियर के लिए भी मदद मिलेगी।

कैसे किया जा सकता है आवेदन?

अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू कर दी जाएगी, जबकि 16 जनवरी 2026 तक आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट HPRCA hp.gov.in पर जाना होगा, जहां आपको ओटीपी पंजीकरण करना होगा। सभी आवेदन ऑनलाइन रूप से स्वीकार किए जाएंगे। वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने रिक्वायरमेंट लिंक दिखाई देगी, जिसे ओपन करने के बाद आप आवेदन पत्र भर सकते हैं। हालांकि आवेदन करने से पहले आपको जरूरी दस्तावेजों पर नजर डाल लेनी चाहिए।