बैतूल, वाजिद खान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त पर सवाल उठाए और कहा था कि मुहूर्त ठीक नही है तो वही उनकी ही पार्टी के विधायक राम मंदिर का भव्य निर्माण हो इसके लिए सुंदरकांड करा रहे है । मध्य प्रदेश के बैतूल में राम मंदिर भूमि पूजन के एक दिन पहले यानी आज कांग्रेस विधायक निलय डागा के निवास पर राम नाम की धूम है और भगवान राम का दरबार सजा है । विधायक निलय डागा ने राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम अच्छे से हो और राम मंदिर भव्य बने इसके लिए सुंदरकांड कराया । भगवा रंग में डूबे विधायक भजनों पर झूमते नजर भी आये ।
विधायक निलय डागा का कहना है कि जो पूज्य राम भगवान है जिनका मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है उसकी खुशहाली में और जल्दी राम मंदिर बन कर तैयार हो उसके लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है । इसके साथ ही जिले की खुशहाली किसानों की अच्छी फसल हो जो बारिश कम हुई है वो बारिश अच्छी हो इसके लिए यह प्रोग्राम रखा है । बहुत भव्य राम मंदिर बने पूरे विश्व मे उसके सुंदरता की चर्चा हो, भव्यता की चर्चा हो, वहीं मुहूर्त को लेकर उन्होंने कहा कि स्वरूपानंद जी और हमारे वरिष्ठ नेता ने भी कहा है कि मुहूर्त ठीक नही है ,हम तो चाहते है मुहूर्त कैसा भी हो लेकिन मंदिर बन जाये । जहां आज पूरा देश भगवा रंग में रंगा है तो वही कांग्रेस विधायक भी भगवा रंग में दिख रहे है ।