नई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में पिछले दिनों हुए आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवानों की शहादत का बदला सेना ने ले लिया है| पुलवामा जिले में रविवार रात 12 बजे से लेकर सोमवार सुबह तक चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में सैन्य अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए। पिछले पांच दिनों से गाजी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसके मंसूबों को धो दिया| सोमवार को पुलवामा में करीब 11 घंटे तक चले एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को मारा, जिसमें गाजी भी शामिल था|
पुलवामा से करीब 10 किलोमीटर दूर पिंगलन में सोमवार सुबह आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है| घटना के मद्देनजर पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं| सेना ने जैश-ए-माेहम्मद के टॉप कमांडर कामरान को सुरक्षाबलों ने घेर लिया । पिछले चार दिन में राज्य में आतंकी घटनाओं में 45 जवानों की जान जा चुकी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड माने जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान को उसके आतंकी समेत ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसके साथ जैश का हैंडलर गाजी रशीद भी था जो हमले में शामिल था। इसके अलावा दो अन्य आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने उस मकान को बम से उड़ा दिया है जिसमें इन आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद भी इस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है, जिसने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी| जम्मू-कश्मीर के पूर्वी डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी| उन्होंने लिखा कि वह सुरक्षाबलों को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमांइड को ढेर कर दिया है|
सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबल पुलवामा में आतंकियों के सफाए के लिए सेना ऑपरेशन कर रही है। पुलवामा के पिंगलिना में खबर मिलने पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरा। देर रात से सोमवार सुबह तक चल रही मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने यहां 2-3 आतंकियों को घेर रखा था। चारों शहीद सेना के 55 राष्ट्रीय राइफल्स के हैं. शहीदों में मेजर वीएस ढौंडियाल, हवलदार शेव राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं| आपको बता दें कि पुलवामा में ही गुरुवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हुए थे। इस हमले के बाद सेना बड़ा एक्शन के तैयारी में है| वहीं भारत सरकार ने भी सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है|