अनुपपुर। मो अनीश तिगाला।
12 जनवरी को मध्यप्रदेश में संपन्न हुई लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूछे गए भील जनजाति पर विवादित प्रश्नों को लेकर सियासत के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उन प्रश्नों को विलोपित कर दिया है ज्ञात हो कि 12 जनवरी रविवार को संपन्न हुई लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक व वन सेवा के लिए पूरे प्रदेश में परीक्षा आयोजित की गई एमपीपीएससी की परीक्षा के द्वितीय प्रश्न पत्र में भील जाति को लेकर विवादित प्रश्न पूछे गए थे जिसको लेकर मध्यप्रदेश में सियासत चालू हो गई थी मुख्यमंत्री ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए थे आज लोक सेवा आयोग ने आवश्यक बैठक कर द्वितीय प्रश्न पत्र से उन 5 प्रश्नों को क्रम से विलोपित कर दिया है जो भील जनजाति से संबंधित थे यह प्रश्न द्वितीय प्रश्न पत्र के सभी सेटो पर पूछे गए थे।