दमोह।
जिला काँग्रेस कमेटी ने केंद्र द्वारा प्रदेश के साथ किए जा रहे भेदभाव को लेकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल को केंद्र से मिलने वाले राहत पैकेज को नही दिये जाने पर सौंपा ज्ञापन मंत्री पटेल ने कहा काँग्रेस देश-प्रदेश में विरोध की राजनीति कर रही काँग्रेस के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं, जो उन्होंने ज्ञापन दिया वो उनका दायित्व हैं, ज्ञापन लेना हमारा दायित्व हैं, लोकतंत्र में अगर कोई विरोधी दल आपके दरवाजे पर आये तो सम्मान से साथ स्वागत करना चाहिये
आज सुबह करीब 9:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी एकत्रित होकर दमोह सांसद बंगले पर पहुंची और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ दमोह सांसद एवं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल को ज्ञापन सौंपा जिसमे केंद्र सरकार से प्रदेश को मिलने वाले राहत पैकेज के संबंध में ज्ञापन दिया, ज्ञापन देने के लिए काफी संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन दमोह काँग्रेस विधायक राहुल ने सांसद बंगले पर पहुंचकर सबसे पहले सांसद के पांव छुए और मुलाकात करने के बाद में अपना ज्ञापन सौंपा इस तरह से काँग्रेस विधायक राहुल सिंह का भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पहुंचकर सार्वजनिक रूप से विपक्ष के मंत्री के पैर छूना ज्ञापन के दौरान कहां तक उचित हैं यह तो काँग्रेस के प्रदेश स्तर पदाधिकारी ही बता सकते हैं, कि इस तरह से काँग्रेस जिला नेतृत्व को भाजपा के सामने नतमस्तक होना कहां तक जायज है