लूट वारदात में फरार चल रहे आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सामान जब्त

रतलाम, सुशील खरे। जिले में 12 दिन पूर्व एक निजी बैंक के लोन एजेन्ट से लूट की वारदात कर फ़रार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। घटना को अंजाम देने के दौरान एक नाबालिग भी शामिल था। दरअसल, रतलाम जिले की बिलपांक थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा के पदभार संभालने के बाद ये एक माह के भीतर ही दूसरी बड़ी कार्रवाई है, इसके पहले 180 पेटी अंग्रेजी शराब के बाद ये लूट के आरोपी पकड़े गए है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 18 अगस्त को जिले के ग्राम मसवाड़िया जिला उज्जैन से ग्रुप लोन का कलेक्शन कर एजेंट विकास पिता मुकुंदीलाल वर्मा 27 वर्ष बिलपांक थाना क्षेत्र में भीलखेड़ा के कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल से जा रहा था ,तभी पूर्व से घात लगाए बैठे बदमाशों द्वारा बांस के डंडे से मारपीट कर विकास से नगदी, टेबलेट मशीन, बैंक लोन के कागज ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,लाइसेंस अन्य बैंक के कागज कुल 1 लाख रूपये से अधिक की राशि का माल लूट कर भाग गए थे। जिसके बाद विकास की रिपोर्ट पर बिलपांक थाने पर धारा 394 ,397 के तहत मामला दर्ज किया गया।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।