Ashubh Yog In Kundali : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कई सारी ऐसी राशियां होती हैं जिनमें कुछ ऐसे योग बनते हैं जो व्यक्ति को जीवन में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करवाते हैं। यह इतने ज्यादा खराब होते हैं कि व्यक्ति को उसके जीवन में पाई पाई से मोहताज करवा देते हैं। हालांकि कुछ योग शुभ भी होते हैं जो जीवन की समस्याओं को खत्म कर आलीशान जीवन प्रदान करते हैं लेकिन कहा जाता है ना जब किस्मत और कुंडली दोनों ख़राब हो तो कुछ नहीं किया जा सकता। ठीक उसी तरह अशुभ योग अगर कुंडली में हो तो आप चाहे कितने भी उपाय कर लो लेकिन आपको परेशानियां जीवन में झेलनी ही पड़ती है।
आज हम आपको एक ऐसे ही अशुभ योग के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति को जीवन में दिक्कतों का सामना तो करवाता ही है साथ ही वह पाई पाई से भी मोहताज कर देता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं चंडाल योग के बारे में। चंडाल योग व्यक्ति के जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है। यह योग जिस भी कुंडली में बनता है वो व्यक्ति कभी भी सुखी नहीं रहता न ही उसके पास धन दौलत रहती है न ही वह तरक्की कर पता है। चलिए जानते हैं आखिर कैसे बनता है कुंडली में चंडाल योग और क्या प्रभाव इसका व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है?
जानें कैसे बनता है Chandal yog?
जब अनिश्तकारी ग्रह राहु और बुद्ध के देवता गुरु के साथ युति में हो तब व्यक्ति की कुंडली में चंडाल योग का निर्माण होता है। इस योग का जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है। अधिकतर यह नकारात्मक प्रभाव ही देता है। इस योग की वजह से व्यक्ति को आर्थिक तंगी के साथ-साथ तारक की के लिए भी काफी ज्यादा परेशान होना पड़ता है।
ज्योतिषों की माने तो चंडाल की वजह से व्यक्ति के चित्रित पर लालचन लग जाता है। वहीं जीवन में समस्या का दूर दूर तक कोई अंत नजर नहीं आता है। इसकी वजह से होनहार छात्र पढ़ाई में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं। मेहनती लोग सफलता के कदम नहीं छू पाते हैं उन्हें हमेशा दुःख और मनाही ही झेलनी पड़ती है। आर्थिक तंगी काफी ज्यादा हो जाती है। व्यक्ति पैसों की कमी की वजह से काफी ज्यादा मोहताज हो जाता है।
दोस्तों, परिजनों, प्रोपर्टी या फिर घर का सुख भी व्यक्ति को अच्छे से नहीं मिल पाता है। यह योग पिता और पुत्र के रिश्ते पर भी गहरा असर डालता है। जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह योग पाया जाता है वह दिमाग से भी कमजोर हो जाता है वह अच्छे से निर्णय भी नहीं ले पाता है। सबसे ज्यादा इस योग का प्रभाव मेष,वृषभ, सिंह, कन्या, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि के जातकों को देखने को मिलता है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।