Zodiac Sign: होली से पहले कुंभ राशि में होगी हलचल, शुक्र और शनि मिलकर करेंगे कमाल, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

कुंभ राशि में पहले से ही शनि देव विराजमान है, इसलिए यह दोनों ग्रह एक-दूसरे के साथ मिलकर सभी जातकों को लाभदायक फल देने वाले हैं। पढ़ें विस्तार से...

Shani Dev : कुंडली में शनि की स्थिति लोगों के जीवन को काफी ज्यादा प्रभावित करती है। यह निश्चित है कि अपने निर्धारित दिनों के अनुसार सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका असर सभी राशियों पर बराबर देखने को मिलता है। इसी कड़ी में 6 मार्च को कुंभ राशि में बड़ा धमाल होने वाला है, क्योंकि यहां शुक्र ग्रह का प्रवेश काफी ज्यादा परिवर्तन ला सकता है। बता दें कि इस राशि में पहले से ही शनि देव विराजमान है, इसलिए यह दोनों ग्रह एक-दूसरे के साथ मिलकर सभी जातकों को लाभदायक फल देने वाले हैं। इस दौरान यह 5 राशि काफी ज्यादा लकी होने वाली हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…

Zodiac Sign: होली से पहले कुंभ राशि में होगी हलचल, शुक्र और शनि मिलकर करेंगे कमाल, इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि

शनि और शुक्र की युति से मेष राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है। इस दौरान आपको कारोबार में तरक्की मिलेगी। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिससे माहौल खुशनुमा होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलेगा। माता लक्ष्मी की कृपा से पुराने रुके हुए धन वापस आपको मिल जाएंगे, इससे आपकी आर्थिक स्थिति सही हो जाएगी। फैमिली के साथ मौज मस्ती से दिन कटेंगे संतान के करियर में यदि कुछ समस्या आ रही होगी तो माता-पिता के आशीर्वाद से सब सही हो जाएगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए यह समय तरक्की वाला रहेगा। इस दौरान नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को गुड न्यूज़ मिल सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। बिजनेस स्टार्टअप के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और उसमें निवेश करें। इसमें धीरे-धीरे आपको बड़ी सफलता हासिल होगी। वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी। इसके अलावा, नए मेहमान के आगमन का शुभ समाचार मिल सकता है।

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए यह समय भाग्य की दृष्टि कौन से अच्छा रहने वाला है। इस दौरान धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था बढ़ जाएगी। अपने दृढ़ निश्चय से संकल्प को पूरा कर सकते हैं। व्यवसाय में अच्छा कारोबार होगा, जिससे मन मुताबिक सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियों सकारात्मक रहेगी। भूमि या फिर गाड़ी की खरीदारी के लिए यह समय अच्छा माना जा रहा है।

धनु राशि

शनि और शुक्र के सहयोग से धनु राशि के जातकों पर शुभ फल मिलने वाला है। इस दौरान आपके कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम आयोजन होगा, जिससे घर में खुशहाली आएगी। संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है। सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। शेयर मार्केट में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलेगा। आप अपने रिश्ते को लेकर अपने माता-पिता से बात कर सकते हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय काफी सही माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा बरसाने वाली है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा। एक-के-बाद-एक लगातार शुभ सूचना मिल सकती है। सभी कार्यों में आप आगे ही रहेंगे, जिससे मन प्रसन्न होगा। किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है। घूमने-फिरने का प्लान बन सकता है।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News