Mercury transit/Bhadra Rajyog : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व माना जाता है। बुध को वाणी, गणित, शिक्षा, व्यापार और बुद्धि का कारक माना जाता है, ऐसे में बुध की चाल बदलने से राशियों पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। हाल ही में बुध ने स्वराशि मिथुन में गोचर किया है, जिससे भद्र राजयोग का निर्माण हुआ है। खास बात ये है कि ज्योतिष में भद्र राजयोग को महापुरुष राजयोग के बराबर माना जाता है और ऐसा संयोग करीब 50 सालों बाद देखने को मिला है।
बुध के मिथुन में प्रवेश करते ही बना भद्र राजयोग
ज्योतिष के अनुसार, जब कुंडली के पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में बुध अपनी खुद की राशि मतलब मिथुन या कन्या में होता है, तब भद्र योग का निर्माण होता है। ज्योतिष में बुद्ध गृह को बुद्धि, ज्ञान, शारीरिक फिटनेस, लचीलापन, लेखन क्षमता, प्रबंधन कौशल, गणितीय कौशल, अच्छा स्वास्थ्य, व्यावसायिक कौशल से संबंधित माना जाता है।भद्र राजयोग को महापुरुष राजयोग की संज्ञा दी गई है, ऐसे में यह 3 राशियों के लिए बेहद ही लकी होने वाला है। वही बुध के चाल बदलने से बुधादित्य राजयोग का भी लाभ मिलेगा।जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हो तो बुधादित्य योग बनता है।
इन राशियों के लिए बेहद लकी साबित होगा भद्र राजयोग
मिथुन राशि : बुध का गोचर स्वराशि मिथुन में हुआ है, ऐसे में इस गोचर से बने भद्र राजयोग का जातकों को बहुत लाभ मिलेगा। करियर सफलता और आर्थिक लाभ मिलेगा। मीडिया, लेखन, या कला के क्षेत्र से जुड़े लोग तरक्की हासिल करेंगे। कारोबार का विस्तार होगा। आपके काम पूरे होंगे। आपके उच्च पदस्थ लोगों से संबंध बनेंगे। बैंकिंग, वाणिज्य के क्षेत्र वालों के लिए भी विशेष लाभदायी रहेगा। पार्टनरशिप से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी।
तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए भद्र राजयोग फलदायी साबिक होगा। हर काम में किस्मत का साथ मिलेगा। आय में वृद्धि और अटका हुआ पैसा वापास मिलने के आसार है। यात्रा पर जा सकते है । विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है। लव लाइफ में मजबूती आएगी। सम्माज में मान-सम्मान बढ़ेगा।व्यापारी वर्ग के लिए ये समय अनुकूल रहेगा, बिजनेस में भी धनलाभ के संकेत है।किसी बड़ी संस्था के साथ भी जुड़ सकते हैं। कोई दोस्त आपको कारोबारी प्रस्ताव दे सकता है।
धनु राशि : बुध गोचर से बना भद्र राजयोग धनु राशि के लिए लकी रहने वाला है। व्यापारी वर्ग का कारोबार बढ़ेगा और आय में वृद्धि होगी। कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है। अविवाहित लोगों को पार्टनर मिल सकता है, शादी के प्रस्ताव आ सकते है। शादीशुदा लोगों के लिए भी यह समय शानदार साबित हो सकता है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)