Budhaditya Rajyoga/ Budh-Surya Yuti 2023 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं, ऐसे में सूर्य को एक राशि में दोबारा आने पर पूरा एक साल का वक्त लगता है। 14 अप्रैल को सूर्य गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब 15 मई को सूर्य गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और इसके बाद 7 जून को बुध गोचर होगा। इससे शुक्र की राशि वृषभ में बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग बनेगा, जिसे ज्योतिष में बेहद शुभ माना गया है। सूर्य और बुध की युति से बनने वाले इस बुधादित्य राजयोग का राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा मेष में राहु, गुरु, यूरेनस भी मौजूद हैं, जो पंचग्रही योग बना रहे हैं।
2 राजयोग का निर्माण
खास बात ये है कि 15 मई को ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की अपरा या अचला एकादशी है। इस दिन एकादशी तिथि में ही सूर्योदय होगा, इसलिए सोमवार को ही ये व्रत किया जाएगा। इस दिन ग्रह-नक्षत्रों से शुभ योग भी बनेंगे, क्योंकि अचला एकादशी पर सूर्य, बुध, गुरु और राहु मेष राशि में रहेंगे। ये सितारे चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं।वही बुध पहले से ही मेष में विराजमान है, ऐसे में इस दिन सूर्योदय के वक्त बुध और सूर्य की युति होने से बुधादित्य शुभ योग बनेगा।इस दिन गुरु की राशि और नक्षत्र में चंद्रमा रहेगा। जिससे इस ग्रह का प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाएगा। ग्रहों की ये स्थिति एकादशी व्रत और पूजा का शुभ फल और बढ़ा देगी।
सूर्य गोचर समय-तिथी
पंचांग के अनुसार, सूर्य 15 मई 2023 को सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जहां पर वह 15 जून 2023 की शाम 16 बजकर 07 मिनट तक रहेंगे। वहीं, दूसरी ओर ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह भी 7 जून 2023 की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 7 जून को सूर्य और बुध की युति हो रही है। इन दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। यह योग काफी शुभ माना जाता है।
जानिए कब होता है बुधादित्य योग का निर्माण
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। वही सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
जानिए राशियों पर प्रभाव
कन्या राशि : जातकों को बुधादित्य योग का पूरा लाभ मिल सकता है। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी काम से प्रभावित हो सकते हैं। बिजनेस में लाभ मिलेगा ।नया बिजनेस शुरू करने के लिए अनुकूल समय है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है।
कुंभ राशि : जातकों के लिए भी बुधादित्य योग फलदायी साबित हो सकता है। संपत्ति या फिर किसी जमीन में निवेश के लिए शुभ समय है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग है। जीवनसाथी के साथ-साथ परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। पढ़ाई में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।करियर के लिए अनुकूल समय और नौकरी में सफलता के योग है। परिवारिक जीवन के लिए समय अच्छा रहेगा और कोई अप्रत्याशित समाचार मिल सकता है।
सिंह राशि : सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, ऐसे में यह राजयोग जातकों को बहुत लाभ देगा। अटके काम पूरे हो सकते है। वहीं कोर्ट- कचहरी के मामलों में आपको कामयाबी मिल सकती है। स्टॉक मार्केट, लाॅटरी से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है।आर्थिक लाभ , नौकरी-व्यापार में उन्नति और रुका हुआ धन वापस मिलने के योग है। करियर में प्रमोशन में वृद्धि के योग बनेंगे।आय में वृद्धि और सफलता मिलने के संकेत है। यात्रा पर जा सकते हैं।
वृषभ राशि : जातकों के लिए यह राजयोग बेहद शुभ रहने वाला है। आत्मविश्वास में वृद्धि, पदोन्नति के योग धनलाभ मिलने के आसार है। बड़े लोगों से संपर्क बनेगा, जिसका भविष्य में लाभ मिलेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है, विवाह के लिए रिश्ते आ सकते है। पार्टनर के साथ आपका तालमेल बेहतर होगा और परिवार में भी खुशहाली बनी रहेगी।
कर्क राशि : सूर्य गोचर करियर में तरक्की, धनलाभ और सफलता देने वाला साबित हो सकता है। सैलरी बढ़ेगी, नए स्त्रोतों से भी पैसा मिलेगा। व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा और पुराने निवेश से लाभ होगा विदेश में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। करियर- कारोबार में सफलता मिल सकती है। व्यापारियों की आय में वृद्धि के संकेत हैं।लंबी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। घर में धार्मिक या मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है, आपका और परिवार का समाज में सम्मान बढ़ेगा।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)