Shash Mahapurush Rajyoga : अप्रैल महीने में भी ग्रहों के राशि परिवर्तन और गोचर से योग निर्माण का सिलसिला जारी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं।, इस ग्रहों के अलग अलग राशियों में प्रवेश करने पर कई ग्रहों की युति बनती है और विभिन्न प्रकार के योग का भी निर्माण होता है। इसी कड़ी में अब 9 मार्च को शनि देव उदय हुए हैं, जिससे शश महापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है । खास बात ये है कि यह राजयोग 2025 तक रहेगा। इस अद्भूत राजयोग से 3 राशियों के जातकों को धनलाभ और तरक्की के योग बनते नजर आ रहे है।
क्या होता है शश महापुरुष राजयोग
ज्योतिष के अनुसार, शनि ग्रह से शश योग का निर्माण होता है। शनि के कारण बनने वाला शश योग पंचमहायोग में से एक राजयोग है। यदि आपकी कुंडली में शनि लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शनि यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में तुला, मकर अथवा कुंभ राशि में स्थित है तो यह शश योग बनता है। कुंभ राशि शनि की स्वराशि है जो की मूल त्रिकोण राशि भी है। यदि किसी की कुंडली में शनि का राजयोग है तो इसका बड़ा लाभ मिलता है।सबसे खास ये है कि अगर राशि में शश योग है तो जातक पर शनि के कुप्रभाव, साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभाव नहीं पड़ते हैं।
3 राशियों के लिए शुभ होगा शश राजयोग
सिंह राशि : शश राजयोग जातकों के लिए फलदायक हो सकता है। दोस्तों और जीवनसाथी का साथ मिलने और तरक्की मिलने के आसार है। जातकों को ऑफिस में पदोन्नति और आय में इजाफा होने के संकेत है।। संतान पक्ष से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है। अगर आप पार्टनरशिप का व्यापार करते हैं, तो उसमें भी सफलता के योग हैं। वहीं 2025 तक आपकी कई कार्य सिद्ध होंगे।
कुंभ राशि : जातकों के लिए यह योग अच्छा होगा। यह राजयोग साल 2025 तक बना रहेगा। बड़े- बड़े लोगों के साथ मुलाकात हो सकते है और कई नए काम भी शुरू कर सकते है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और 2025 में गुरु ग्रह का आशीर्वाद मिलेगा। । छात्रों के लिए अनुकूल समय है, वह किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं या किसी उच्च संस्थान में दाखिला ले सकते हैं। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है ।
मिथुन राशि : आप लोगों के लिए शश राजयोग शुभ साबित हो सकता है। आपको किस्मत का साथ मिलेगा। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है। विदेश यात्रा के योग है। ऑफिस में पदोन्नति और आय में इजाफा हो सकता है। आय में वृद्धि और आय के स्रोत बढ़ने के संकेत है। वहीं इस साल 2025 तक आप कोई प्रापर्टी या वाहन भी खरीद सकते हैं।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)