धर्म, डेस्क रिपोर्ट।Astrology. अप्रैल 2022 में ग्रहों (Rashi Parivartan 2022) का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। अप्रैल में एक साथ 9 ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे है।अप्रैल माह में बुध, राहु, गुरु व शनि सहित कुल 9 ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिसका असर विभिन्न राशियों के जातकों पर भी पड़ेगा। इन सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर देश-दुनिया के साथ-साथ हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ेगा। ज्योतिषियों की मानें तो ऐसा संयोग सालों में बनता है, जब एक ही महीने में सभी 9 ग्रह राशि बदलते हैं। इसका राशियों पर फल शुभ और अशुभ दोनों होगा।
MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए नई अपडेट, रिजल्ट में हो सकती है देरी, ये है कारण
ज्योतिषों की मानें तो जब भी कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसे राशि परिवर्तन या गोचर कहते हैं। अप्रैल में शनि, राहु और केतु के गोचर से बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा, चुंकी ये ग्रह अन्य की तुलना में बहुत अत्यधिक प्रभावशाली होते हैं। शनि राशि परिवर्तन कर मकर से कुंभ में प्रवेश करेंगे तो धनु राशि से साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जाएगा और मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा।वही कुंभ राशि पर साढेसाती का दूसरा और मकर पर अंतिम चरण शुरू होगा और शनि की ढैय्या का प्रभाव मिथुन और तुला राशि से खत्म हो जाएगा और कर्क तथा वृश्चिक पर शुरू हो जाएगा। शनि के राशि परिवर्तन से मीन, कर्क और वृश्चिक राशि वालों की परेशानी बढ़ सकती है।
7 अप्रैल दोपहर 03:16 पर मंगल ग्रह का शनि की राशि कुंभ राशि में गोचर होगा। इस दौरान मेष और वृश्चिक राशि पर असर देखने को मिल सकता है।वही 8 अप्रैल को बुध का मेष राशि में गोचर सुबह 11:58 बजे होगा। बुध और मंगल आपस में शत्रु ग्रह होते है, ऐसे में इन राशि के जातकों को धन और सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। 12 अप्रैल को साढे़ 18 वर्ष बाद राहु का मेष राशि में गोचर होगा और यह लगभग डेढ़ वर्ष तक रहेंगे।इसके अलावा 13 अप्रैल को बृहस्पति दोपहर 03:45 बजे कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान धनु और मीन राशि वालों पर विशेष फल प्रदान करेगा।
कर्मचारियों को मार्च अंत में मिलेगी गुड न्यूज! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी
14 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य का मंगल की राशि मेष राशि में सुबह 08:49 पर गोचर होगा, ऐसे में सिंह राशि के जातकों को सावधानी बरतनी होगी।24 अप्रैल की रात्रि 12:20 बजे बुध का वृषभ राशि में गोचर होगा, जिसके चलते वृषभ और तुला राशि वालों को शिक्षा, नौकरी, बिजनेस आदि पर असर देखने को मिल सकता है।27 अप्रैल को शाम 06:16 बजे शुक्र का मीन राशि में गोचर होगा, ऐसे में मिथुन, कन्या और धनु राशि वालों को धन के मामले में सावधानी बरतना होगी।29 अप्रैल को सुबह 07:51 बजे शनि का कुंभ राशि में गोचर होगा। इस राशि परिवर्तन से मिथुन, तुला और धनु राशि वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी।