MAHAKEDAR RAJYOG 2023 : वैदिक ज्योतिष अनुसार हर ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करता है और अलग अलग योग का निर्माण करता है, इस दौरान अगर एक ही राशि में 2 ग्रह आ जाए तो उनकी युति बनती है और उससे भी राजयोग का निर्माण होता है। इसी कड़ी में अब करीब 20 सालों बाद केदार योग का निर्माण हुआ है जो कई जातकों के लिए शुभ रहने वाला है।
कब बनता है महाकेदार राजयोग
ज्योतिष के अनुसार, किसी भी राशि में महाकेदार राजयोग तब बनता है जब जन्मकुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह स्थित हो जाएं, ऐसे में इस योग का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियों मेष कर्क और मिथुन के लिए यह बेहद ही लकी साबित होने वाला है।
इन 3 राशियों के लिए बेहद लकी
मेष राशि : महाकेदार राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद शुभ होगा। इस दौरान गुरु, चंद्र और राहु की युति बन रही है, ऐसे में आय में वृद्धि और धनलाभ होने के आसार है, लेकिन शनि के वक्री होने से मानसिक तनाव बना रह सकता है। कही से आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति भी हो सकती है। सूर्य और बुध का बुधादित्य राजयोग भी बना हुआ है, ऐसे में आपकी बातों का लोगों पर असर होगा और वे प्रभावित होंगे। वहीं चौथे भाव में शुक्र और मंगल का केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है।
कर्क राशि : आप लोगों के लिए महाकेदार राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में केंद्र त्रिकोण, गजकेसरी और बुधादित्य राजयोग 11वें भाव में बना हुआ है। इसलिए इस समय आपको प्रापर्टी के लेन- बेच से लाभ हो सकता है। साथ ही जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस समय आपको मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जो लोग फिल्म लाइन, रियल स्टेट से जुड़ा हुआ काम करते हैं, तो यह समय शानदार साबित हो सकता है।
मकर राशि : महाकेदार राजयोग मकर राशि के जातकों को बेहद शुभ साबित हो सकता है। इस समय आपके सुख- साधनों में वृद्धि होगी। कोई आप लग्जरी आय़टम खरीद सकते हैं। वहीं आप यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही व्यवसाय से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सम्मान भी बढ़ेगा। इस समय नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के चांस हैं। साथ ही भाग्य का साथ मिलने से अटके हुए कार्य पूरे होंगे और सरकारी योजनाओं का भी अच्छा लाभ मिलेगा।
मिलेगा इन इन राजयोग का भी लाभ
गजकेसरी राजयोग का निर्माण तब होता है जब गुरु और चंद्रमा की खास स्थिति बनती है। गुरु और चंद्रमा जब किसी राशि में साथ बैठे होते हैं या फिर गुरु जिस राशि में होते हैं उस राशि से चौथे, सातवें और दसवें घर में चंद्रमा होते हैं तो गजकेसरी योग बनता है।वही सूर्य और बुध जब एकसाथ आते हैं तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है। इसके अलावा कुंडली में जब 3 केंद्र भाव जैसे 3, 4, 7 10 त्रिकोण भाव जैसे 1, 5, 9 आपस में युति निर्मित करते हैं अथवा दृष्टि संबंध और राशि परिवर्तन करते हैं, तब केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)