Bhadra Rajyog/Budh Gochar : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि बदलता है, जिससे शुभ योग और विशेष राजयोग का निर्माण होता है। हाल ही में ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि, व्यापार के दाता बुध ने अपनी मूल त्रिकोण राशि मिथुन राशि में प्रवेश किया है, जिससे भद्र नामक राजयोग का निर्माण हुआ है जो 3 राशियों के लिए लकी साबित होने वाला है, आईए जानते है कौन सी है वो राशियां………..
मिथुन राशि : बुध राशि में बना भद्र राजयोग जातकों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।इस अवधि में धन संपत्ति आदि खरीद सकते हैं। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। परिवार के लोगों से पूरा सहयोग और आर्थिक लाभ मिलेगा। काम- कारोबार में आपको तरक्की मिलेगी। पार्टनरशिप के काम में आपको लाभ होगा।नौकरीपेशा को पदोन्नति और वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।
मेष राशि : बुध गोचर और भद्र राजयोग से जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। ट्रैवलिंग, सेल्स मार्केटिंग, टूरिज्म, और फाइनेंस से जुड़े क्षेत्रों के लोगों के लिए समय उत्तम रहेगा। नया व्यापार या बिजनेस शुरू करने के लिए समय उत्तम रहेगा। यदि आप किसी के साथ साझेदारी में नया काम शुरू करना चाहते हैं, अधिक लाभ मिलेगा।कार्यों में सफलता मिलेगी।भाग्य का साथ मिलेगा।
वृषभ राशि : भद्र राजयोग का बनना जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बैंक बैलेंस में इजाफा होगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। व्यापारियों को अटका हुआ धन मिल सकता है। नौकरीपेशा को प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। नई नौकरी के ऑफर आने के योग हैं या इन्क्रीमेंट के साथ प्रमोशन हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। मीडिया, फिल्म लाइन, मॉडलिंग और शुक्र ग्रह से संबंधित कार्य करते हैं तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
जानिए कब बनता है कुंडली में भद्र राजयोग
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार , भद्र महापुरुष राजयोग बुद्ध ग्रह से संबंधित है। यदि आपकी कुंडली में बुध लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित हैं अर्थात बुध यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन अथवा कन्या राशि में स्थित हैं तो आपकी कुंडली में भद्र राजयोग बनता है।ग्रंथों में भद्र राजयोग को बहुत शुभ बताया गया है। इस योग के बनने से व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और धन दोनों की कमी नहीं रहती है। इस योग को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना गया है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)