Budhaditya Rajyog 2024: ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार तो सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। जब भी दोनों ग्रह चाल बदलते है तो शुभ युति और राजयोग का निर्माण होता है। इसी क्रम में मार्च में एक बार फिर बुद्धि, तर्क, शिक्षा और संचार कौशल का कारक बुध और सूर्य के मीन राशि में साथ आने से बुधादित्य राजयोग बनने जा रह है।1 साल बाद यह पहला मौका है जब सूर्य बुध मीन राशि में युति बनाने जा रहे है।
मार्च में मीन राशि में बुध-सूर्य की युति और राजयोग
ज्योतिष के अनुुसार, 7 मार्च को बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 14 मार्च को सूर्य का गोचर होगा, ऐसे में मीन राशि में बुध सूर्य युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जो 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा।चुंकी बुध और सूर्य मित्रवत ग्रह हैं,ऐसे में दोनों की युति से बनने वाला राजयोग 5 राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है।आईए जानते है कौन सी है वो 3 राशियां…..
मीन राशि : बुध सूर्य की युति और बुधादित्य राजयोग का बनना जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।धनलाभ के कई अवसर मिलेंगे। इस अवधि में आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन बढ़िया चलेगा। कार्यों में सफलता पाएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा।करियर के मामले में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
धनु राशि : सूर्य बुध युति और बुधादित्य राजयोग बनना जातकों के लिए लकी साबित होगा। अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते है।भौतिक सुख- सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। प्रापर्टी, जमीन- जायदाद और होटल लाइन से व्यापार जुड़ा है तो अच्छा लाभ हो सकता है, धनलाभ के नए अवसर मिल सकते है।समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।लंबे समय से रुके और अटके हुए कामों को गति मिलेगी।
मिथुन राशि : सूर्य और बुध की युति और राजयोग जातकों के लिए अनुकूल साबित होने वाला है। विदेश में व्यापार करने का मौका मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को वेतन में वृद्धि और प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। उच्च शिक्षा पाने की इच्छा पूरी हो सकती है। विदेश में व्यापार करना भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है।स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ भी अच्छा समय बीतेगा।
कन्या राशि : राजयोग जातकों का भाग्य चमकाएगा। नौकरी व्यापार में धन लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा को इंक्रीमेंट और पदोन्नति का लाभ मिल सकता है। व्यापार के लिए कई नए अवसर खुलेंगे। जातकों को आकस्मिक धन लाभ के साथ खुशियां मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को उच्च स्तर में विकास मिलने के अवसर मिल रहे हैं। विदेश यात्रा का भी सपना पूरा हो सकता है। स्वास्थ्य इस अवधि में काफी अच्छा रहने वाला है। लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से निजात मिल सकती है।
वृषभ राशि : बुध सूर्य युति और बुधादित्य राजयोग जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। करियर में सफलता पाएंगे। व्यापार और नौकरी में धन लाभ होने की संभावना है। नौकरीपेशा को वेतनृद्धि और पदोन्नति का लाभ मिल सकता है।परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते है। आय ने नए- नए सोर्स बन सकते हैं। निवेश से लाभ के योग हैं। वहीं संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कब बनता है बुधादित्य राजयोग
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य राजयोग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)