Gem Astrology: हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता पाने के लिए काफी मेहनत करता है। वो यह चाहता है कि उसके जीवन में कभी भी किसी तरह की परेशानी ना आए और वह सुख के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके। हालांकि, कई बार ग्रह नक्षत्र की विपरीत चाल हमारे जीवन में कुछ ऐसे योग उत्पन्न करती है, जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष में व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियों का समाधान दिया हुआ है। रत्न शास्त्र भी एक ऐसी ही विद्या है जिसमें उल्लेखित रत्न को धारण करने के बाद व्यक्ति को समस्याओं का समाधान मिलना शुरू हो जाता है।
रत्न शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे विशेष रत्न हैं, जिन्हें धारण करने के बाद जातक को जल्दी-जल्दी शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रहे सारे दुख और बाधाओं का निवारण होने लगता है। हालांकि, जब भी हम किसी रत्न को धारण करते हैं तो ज्योतिषीय सलाह लेना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे रत्न के बारे में बताते हैं, जिन्हें सौभाग्य के लिए धारण किया जाता है।
ओपल
यह एक ऐसा रत्न है जो हर क्षेत्र में असफलताओं का सामना कर रहे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक लेकर आता है और उसे सफलता की ओर बढ़ाता है। यह रत्न मन को शांत रखने का काम करता है, जिस वजह से व्यक्ति किसी भी निर्णय पर सोच समझ कर पहुंचता है। मानसिक शांति मिलने से व्यक्ति शांत रह पाता है और धीरे-धीरे उसे भाग्य का साथ मिलने लगता है। इसे धारण करने से व्यक्ति का शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जो उसे समाज और कार्य क्षेत्र में मान सम्मान दिलाने का काम करता है। इसे धारण करने वाले लोगों को जीवन में कभी भी धन और ऐश्वर्य की कमी नहीं होती।
लापीस
यह एक ऐसा रत्न है जिसे लाजवर्त भी कहा जाता है। राहु, केतु और शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने में इसे काफी कारगर माना गया है। जिन लोगों को अपने कारोबार में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर वह इसे धारण करते हैं, तो उन्हें परेशानी का समाधान मिलने लगता है। इसे धारण करते हैं भाग्य आपका हाथ पकड़ लेता है और आप सभी कष्टों को हराते हुए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने लगते हैं। मान्यताओं के मुताबिक इसे धारण करने वाले व्यक्ति की स्मरण शक्ति काफी अच्छी हो जाती है।
पेरिडॉट
अगर आप अपनी नौकरी, शिक्षा और व्यापार में उन्नति चाहते हैं तो यह रत्न काफी लाभदायक है। इसे धारण करने वाले व्यक्ति का मन शांत रहता है और वह विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आगे बढ़ता चला जाता है। जातक की वाणी मधुर होती है और आकर्षक व्यक्तित्व के जरिए वह हर किसी का दिल जीत लेता है। आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में भी यह रत्न काफी मददगार है और इसे धारण करने वाले पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसके प्रभाव से जातक का जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।