Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र और अंक ज्योतिष एक ऐसी विधा होती है जो इंसान के नाम के पहले अक्षर से ही उसके जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासा कर देती हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास उसकी कुंडली या उससे जुड़ी पर्याप्त जानकारी ना हो तो भी वह अपने बारे में अपने नाम के पहले अक्षर से ही सब कुछ जान सकता है। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में नाम के पहले अक्षर से ही व्यक्ति की पर्सनालिटी, भविष्य और स्वभाव के बारे में सब कुछ पता होता है।
नाम का हर लड़की और लड़के के जीवन पर काफी ज्यादा असर देखने को मिलता है। व्यक्ति का नाम ही उसकी पहचान है। अगर ये नहीं होता तो दुनिया में किसी की पहचान नहीं होती। ऐसे में अगर आपके पास भी आपकी कुंडली नहीं है और आप अपनी राशि के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने नाम के अक्षर से सब कुछ जान सकते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे नामाक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से अपने काम बिगाड़ लेते हैं। यह लोग खुद को जीनियस समझते हैं इसी वजह से इस नामाक्षर के लोगों में सिर्फ बुराई ही नहीं इनकी खूबियां भी है। लेकिन इनकी बुराइयां इनके हर काम में टांग अड़ाती है चलिए जानते हैं इस नामाक्षर के बारे में सब कुछ –
Name Astrology : ये है वो नामाक्षर
O अक्षर
इस नाम अक्षर के जातक पहले से ही अपनी कुंडली में राजयोग लिखवा कर लाते हैं। यह पहले कितने भी बुरे क्यों ना हो इनका लक इनका साथ दे ही देता है। यह लोग कई बार ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से अपना नुकसान कर बैठते हैं। इनके बनते काम उस वजह से बिगड़ जाते हैं। हालांकि इनमें इतनी अच्छाइयां होती है उतनी ही बुराइयां भी होती है।
इन जातकों को आसानी से सब कुछ प्राप्त हो जाता है। इस नामाक्षर के लोगों का गुस्सा भी बहुत तेज आता हैं। जिसकी ये लोग जीवन में संघर्ष करना पसंद नहीं करते हैं। इनके जीवन में हर सुख सुविधा होती है। ये हमेशा ही राजा महाराजाओं वाला जीवन जीना पसंद करते हैं।
लव लाइफ बात करें तो लव में भी इन लोगों की लाइफ बहुत अच्छी होती है। ये अपने पार्टनर का अच्छे से ख्याल रखते हैं। ये अपनी पत्नी को भी सर आंखों पर बैठा कर रखते हैं। हालांकि कई बार दिक्कतों का सामना इन्हें करना पड़ता है। लेकिन ये साथ मिल कर इससे जीत जाते हैं।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।