Astro Remedies: नौकरी में नहीं मिल रहा प्रमोशन या कमजोर है आर्थिक स्थिति, ये आसान ज्योतिष उपाय बदल देगा जिंदगी

आप कमजोर आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे हैं या हमेशा नकारात्मकता से घिरे रहते हैं तो आपको पीपल के पत्ते से जुड़े हुए उपाय जरूर करना चाहिए।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Astro Remedies: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि की आशा रखता है। इसके लिए वह काफी मेहनत भी करता है। अपने काम और मेहनत के अलावा लोग ज्योतिष उपायों पर भी काफी विश्वास करते हैं। पेड़ पौधे हमारे जीवन का अहम हिस्सा होने के साथ-साथ ज्योतिष में भी एक खास स्थान रखते हैं।

पीपल का पेड़ एक ऐसा वृक्ष है जिसे काफी शुभ माना गया है और इसकी पूजन की जाती है। सिर्फ पीपल के पेड़ की पूजन ही नहीं बल्कि इसका सिर्फ एक पत्ता आपको मालामाल बनाने की ताकत रखता है। अगर आप अपने पर्स में पीपल के पेड़ का पत्ता रख लेते हैं तो आपको कई तरह के फायदे होते हैं। चलिए आज आपको इस बारे में बताते हैं।

होंगे ये फायदे

मजबूत आर्थिक स्थिति

पीपल के पेड़ का पत्ता पर्स में रख लिया जाए तो व्यक्ति की पैसों से संबंधित सारी परेशानी खत्म हो जाती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से व्यक्ति का जीवन सुखी हो जाता है।

कर्ज से मुक्ति

पीपल का पत्ता मंगलवार के दिन अगर पर्स में रख लिया जाता है तो व्यक्ति को अपने सारे कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। अगर आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ गया है तो आपको ये उपाय जरूर अपनाना चाहिए।

टिकने लगेगा पैसा

अगर आप भी ऐसे लोगों में शुमार हैं जिनके हाथ में पैसा नहीं टिकता है। तो आपको पीपल का पत्ता पर्स में जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होगी और आप सोच समझकर खर्च करेंगे।

मिलेगी सफलता

नौकरीपेशा जातक अगर अपने पर्स  में पीपल का पत्ता रख लेते हैं तो उन्हें सफलता की प्राप्ति होती है। सबसे पहले इन लोगों को गंगाजल से पीपल के पत्ते को साफ करना होगा और उसे माता लक्ष्मी को अर्पित करने के बाद अपने पर्स में रखना होगा। चमत्कारी उपाय आपके जीवन को बदल कर रख देगा।

पूरी होगी मनोकामना

अगर आप लंबे समय से कोई इच्छा अपने मन में दबा कर बैठे हुए हैं, तो यह उपाय उसमें भी कारगर है। आपको केवल एक पत्ता लेना है और उस पर अपनी मनोकामना लिखकर इसे पर्स में रख लेना है। ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्दी पूरी हो जाएगी। जब आप की मनोकामना पूरी हो जाए तो इस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें।

बुरी नजर से बचाव

अगर आप बार-बार लगने वाली बुरी नजर से परेशान हैं। बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं तो आपके पर्स में पीपल का पत्ता रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको लोगों की बुरी नजर नहीं लगेगी और काम भी नहीं रुकेंगे।

नकारात्मकता होगी दूर

पीपल का पत्ता व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। अगर आप नकारात्मक परिणामों से या विचारों से घिरे हुए हैं तो आपको बजरंगबली के चरणों में पीपल का पत्ता अर्पित करना चाहिए और उसे अपने पर्स में रख लेना चाहिए। ऐसा करने से सारी नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News