इस जन्मतिथि के जातक आज टैलेंट के दम पर हासिल करेंगे सफलता, खुलेंगे तरक्की के रास्ते

Diksha Bhanupriy
Published on -

Numerology: अंक शास्त्र एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति के जीवन के बारे में कई चीजों का खुलासा करता है। जिस तरह से नाम के मुताबिक व्यक्ति की राशि उसके बारे में कई बातें कहती है, ठीक उसी तरह से उसकी जन्मतिथि भी कई तरह की बातें बताती है। दरअसल जन्मतिथि के आधार पर व्यक्ति का एक मूलांक निकलता है, जो उसके बारे में बहुत सी बातें बोलता है।

मूलांक निकालने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि के अंकों का जोड़ निकालना पड़ता है। इसके लिए बाद तिथि के दोनों अंकों को जोड़ना होगा और अगर नंबर सिंगल है तो वही आपका मूलांक कहलाएगा। चलिए आज आपको बताते हैं कि किस व्यक्ति का भाग्य 5 अक्टूबर को कैसा रहने वाला है।

मूलांक 1

मूलांक 1 के जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभदायक होने वाला है। उच्च अधिकारियों का आपके सहयोग मिलेगा आप अपने टैलेंट के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से हो सकेगा और वैवाहिक जिंदगी सुखमय बनी रहेगी।

मूलांक 2

इस मूलांक के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य सा गुजरने वाला है। कार्यों में आपको धीरे धीरे सफलता मिलेगी और आप अपने स्वभाव से लोगों को प्रभावित करने में काफी सफल रहने वाले हैं। आपको आज अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए और किसी पर विश्वास करने से पहले एक बार सोच लें।

मूलांक 3

इस मूलांक के लोगों के लिए आज का दिन ठीक रहने वाला है। लाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं, पार्टनरशिप के रास्ते खुल रहे हैं। व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है को शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। आप हर हाल में सफलता हासिल करेंगे।

मूलांक 4

मूलांक 4 के जातकों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आज आपने कार्य पूरे करने में अड़चन का सामना करना पड़ेगा। काम ना होने के चलते आप थोड़े मानसिक तनाव का सामना करेंगे। दुर्घटना के योग बन रहे हैं इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

मूलांक 5

मूलांक 5 के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा साबित होने वाला है। व्यापारियों और अन्य कार्यक्षेत्र के लोगों को आज किस्मत का साथ मिलेगा। अधिकारी वर्ग आपको नई जिम्मेदारी भी सौंपेंगे। व्यापारी वर्ग को अचानक लाभ होगा।

मूलांक 6

मूलांक 6 के जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार होने वाला है। अगर ये लोग आज कहीं निवेश करेंगे तो इन्हें लाभ होगा। धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं और प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। वाहन चलाते समय आपको सावधान रहने की जरूरत है। गुस्सा काबू में रखने की आवश्यकता है।

मूलांक 7

इन जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार की स्थिति मजबूत रहेगी। विद्यार्थियों को आज अच्छी और बुरी दोनों परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। वाद विवाद से दूर रहें ये आपको शत्रुओं से विजय दिलाने में मददगार होगा। धन लाभ के योग भी मिल रहे हैं।

मूलांक 8

मूलांक 8 के जातकों को आज मानसिक तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी और परिवार के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। आज आपको गुस्सा आएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी ना करें। किसी पर विश्वास करने से पहले एक बार सोच जरूर लें।

मूलांक 9

मूलांक 9 के जातकों के लिए आज का दिन सुखदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार का वातावरण इनके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको परिवार और सहयोगियों का साथ मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य और धन संबंधी मामले में थोड़ा संभल कर रहें।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News