इस मूलांक के जातकों के लिए लाभदायक हैं आने वाले 7 दिन, कार्यक्षेत्र में मिलेगी तरक्की, होगा धन लाभ

Diksha Bhanupriy
Published on -

Numerology: हर व्यक्ति की जन्म तिथि से निकलने वाला मूलांक उसके जीवन के बारे में कई तरह की बातें बताता है। महीने की किसी भी तारीख को जोड़कर आप जब एक अंक हासिल करेंगे तो वह 0 से 9 तक के बीच का होगा। ये अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं और उसी के आधार पर व्यक्ति के जीवन के बारे में पता लगाया जाता है।

आज हम आपको अंक ज्योतिष के हिसाब से अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह के बारे में जानकारी देते हैं और बताते हैं कि यह हफ्ता किस मूलांक के जातकों के लिए लाभदायक साबित होने वाला है। इस सप्ताह कुछ मूलांक के लोगों को अप्रत्याशित सफलता मिलेगी और उन्हें धन लाभ भी होगा। कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।

मूलांक 2

सप्ताह मूलांक 2 के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है और इन्हें अचानक कहीं से धन की प्राप्ति होगी। अपनी काबिलियत के दम पर ये बेहतरीन सफलता हासिल।करेंगे। अब तक इन्होंने जो भी काम किए हैं जो सफल नहीं हुए हैं, उनमें अब सफलता मिलने लगेगी।

मूलांक 4

मूलांक 4 के जातक इस हफ्ते उत्साह और जोश से भरे हुए रहेंगे और इन्हें धन लाभ होने के रास्ते दिखाई देने लगेंगे। इनको आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी और नई नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। ये लोग अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।

मूलांक 6

इस मूलांक के जातकों को इस हफ्ते नई कार्य योजनाओं पर काम करने का मौका मिलने वाला है। जिसमें यह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल करेंगे। ईमानदारी से किए हुए काम का फल इन्हें इस सप्ताह मिलना प्रारंभ हो जाएगा। नौकरी में नए अवसर मिलेंगे जो धन प्राप्ति के योग भी बनाएंगे।

मूलांक 8

मूलांक 8 के जातकों के लिए यह सप्ताह आशाओं से भरा हुआ रहेगा। आप यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपको खुशी महसूस होगी। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं। करियर में कई सारे नए अवसर मिलेंगे और यह सप्ताह आपके लिए काफी फलदायक साबित होने वाला है।

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News