मूलांक 1 के जातकों के लिए मिलजुला होगा साल 2024, जानें कैसा रहेगा करियर

Numerology

Numerology: जिस तरह से व्यक्ति के जीवन और भविष्य के बारे में पता करने के लिए राशि और ग्रह नक्षत्र की चाल का आंकलन किया जाता है। इस तरह से अगर व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जन्मतिथि के जरिए भी पता लगाया जा सकता है। इसके लिए जन्मतिथि के अंकों की गणना करने के बाद मूलांक और भाग्यांक प्राप्त किए जाते हैं। जिनका संबंध किसी ने किसी ग्रह से होता है।

अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक का उल्लेख किया गया है जो नौ ग्रह से संबंधित होते हैं। जब कुंडली में विराजित ग्रह चाल चलते हैं वैसा ही असर अलग-अलग जातकों पर पड़ता है। जल्द साल 2023 खत्म हो जाएगा और 2024 की शुरुआत हो जाएगी। नया साल अपने साथ नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आएगा। चलिए आज आपको बताते हैं कि मूलांक 1 के जातकों के लिए यह साल कैसा साबित होने वाला है।

मूलांक 1

जिन जातकों का जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक एक कहलाता है। वैसे तो इन सभी का मूलांक एक ही बनता है लेकिन अलग अलग तारीख होंगे जातकों पर ग्रहों का अलग-अलग प्रभाव पड़ने वाला है।

ऐसा रहेगा निजी जीवन

इस मूलांक के जातकों के निजी जीवन की बात करें तो उनका दांपत्य जीवन उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहने वाला है। जीवनसाथी और परिजनों से बाद विवाद के योग बनेंगे। लव पार्टनर के साथ गलतफहमी हो सकती है जो रिश्ते में दरार का कारण बनेगी। जिन लोगों की शादी नहीं हुई है वह विवाह के बंधन में बंध सकते हैं।

ना करें लापरवाही

जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें साल बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह इन्हें भारी पड़ सकती है। जरा सी की गई लापरवाही इन्हें असफलता के मोड पर लाकर खड़ा कर सकती है। जो लोग उच्च शिक्षा रिसर्च के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

बढ़ेगा व्यापार

इस मूलांक के वो जातक जिनका संबंध व्यापार से है। उनके लिए समय अच्छा रहेगा। थोड़ा नफा नुकसान देखना पड़ सकता है लेकिन अगर कार्यशाली में बदलाव लाकर काम करेंगे तो धनलभ के योग बनने लगेंगे। सोच समझ कर लिए गए फैसले व्यापार के विस्तार में मददगार साबित होंगे।

सेहत का रखें ख्याल

2024 में जितना हो सके स्वस्थ फूड का सेवन करें क्योंकि जंक फूड आपकी सेहत को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।। जंक फूड की सेवन से कोई बहुत बड़ी समस्या आपके लिए उत्पन्न हो सकती है इसलिए जरूरी है कि आप अपनी सेहत पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।

(Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।)


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News