Gem Astrology: हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए खूब मेहनत करता है। हालांकि, इस मेहनत का उसे कितना परिणाम मिलेगा यह पूरी तरह से उसकी कुंडली में बैठे ग्रहों की शुभ और अशुभ स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार अगर कुंडली में ग्रहों की शुभ स्थिति बनी हुई हो तो तमाम मेहनत के बावजूद भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर पाता। वह हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है और चाहे कितनी भी कोशिश कर ले उसे वह नहीं मिल पाता जो वह पाना चाहता है।
हम में से कभी ना कभी हर व्यक्ति इस तरह की स्थिति का सामना करता है। अगर आप भी ऐसी ही बढ़ाओ का सामना कर रहे हैं तो ज्योतिष में कुछ विशेष रत्न दिए गए हैं जिन्हें धारण करने के बाद नौकरी और कारोबार में आने वाली सारी परेशानी दूर हो जाती है। यह रात में सारी अड़चनों को दूर कर आए में वृद्धि के स्रोत विकसित करते हैं और व्यक्ति की तरक्की होती है। चलिए आज हम आपको ऐसे ही एक रत्न के बारे में बताते हैं।
पाइराइट
रतन शास्त्र में पाइराइट रत्न का काफी महत्व माना गया है। यह सूर्य का उपरत्न है और इस उदाहरण करने से जातक को कार्यशास्त्र और व्यापार में दोगुना लाभ मिलने लगता है और धन से संबंधी सारी परेशानी दूर हो जाती है।
रत्न से लाभ
- पाइराइट एक बहुत ही चमत्कारी रन है जैसे धारण करने से व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है। वह जो फैसला लेता है उसमें उसे भाग्य का साथ मिलने लगता है और सफलता तक पहुंचने की उसकी राह आसान हो जाती है।
- जो लोग कारोबार में बार-बार नानी का सामना कर रहे हैं अगर वह इस रन को अपने ऑफिस में या कार्य स्थल पर रखेंगे तो सारी परेशानियां धीरे-धीरे दूर हो जाएगी। यह रात में अपने प्रभाव से जातक को नौकरी और कारोबार में तरक्की की राह पर लेकर जाएगा और उसे धन लाभ होने लगेगा।
- रत्न शास्त्र के मुताबिक इसे धारण करने से व्यक्ति के जीवन में धन लाभ के योग निर्मित होने लगते हैं। वह अपने नौकरी और कारोबार में धीरे-धीरे तरक्की करने लगता है और जिस काम में हाथ डालता है वह सफल होने लगते हैं। धीरे धीरे धन की आवक भी बढ़ जाती है और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है।
- यह रत्न काफी चमत्कारी माना जाता है और व्यक्ति के लिए धन आगमन के रास्ते खोलने के अलावा यह उसे कर्ज से छुटकारा भी दिलाता है। अगर इस रत्न का इस्तेमाल किया जाए तो कर्ज से जूझ रहा व्यक्ति धीरे-धीरे सारा पैसा चुका देता है और उसकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा सुदृढ़ होने लगती है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।