Hartalika Teej 2023 : भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां निर्जला व्रत रखती हैं। यह व्रत सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है। इस साल हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर 2023 के दिन मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में हरतालिका तीज के व्रत का काफी ज्यादा महत्व माना गया है।
इस दिन किए जाने वाले कुछ उपाय भी ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं जो विवाह से जुड़े समस्याओं से छुटकारा दिलाने में काफी ज्यादा मदद करते हैं। अगर आप भी अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं और जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो आज हम आपको हरतालिका तीज पर किए जाने वाले कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। यह उपाय सबसे ज्यादा कारगर माने जाते हैं। चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में –
यह है हरतालिका तीज के वो खास उपाय
विवाह में आ रही परेशानियों के लिए उपाय
अगर आपके विवाह में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है या फिर आपका दांपत्य जीवन खुशहाल नहीं है तो आप हरतालिका तीज वाले दिन पार्थिव शिवलिंग अपने हाथों से बना कर उसे पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं। इतना ही नहीं आप 11 या 21 बार उसे शिवलिंग की परिक्रमा भी करें। उसके बाद इस शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा। वहीं दांपत्य जीवन की समस्या भी दूर होगी। साथ ही पति पत्नी के बीच में प्रेम भी गहरा होगा।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करें यह उपाय
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल और सूखी बनाना चाहते हैं और इसके लिए अब तक कई उपाय कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा देखने को नहीं मिल रहा है तो आप हरतालिका तीज वाले दिन सुख मालपुआ को भगवान गणेश को अर्पित करें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच में प्रेम गहरा होता है। वहीं उनके जीवन में सुख समृद्धि आने के साथ-साथ जीवन खुशहाल बना रहता है।
मनचाहा जीवन साथी पानी के लिए कर रही हो उपाय
हरतालिका तीज वाले दिन कुंवारी लड़कियां मनचाहा जीवन साथी अपने के लिए व्रत करती हैं। ऐसे में वह यह उपाय भी कर सकती है। इस उपाय में हरतालिका तीज के दिन शाम के समय में शिव पार्वती जी के मंदिर जाकर घी के 11 दीपक उन्हें जालना होंगे। साथ ही प्रार्थना करनी होगी ऐसा करने से जल्द ही मनचाहा वर प्राप्त होगा। वहीं घर वाले भी उसके लिए मान जाएंगे।
सौभाग्य की प्राप्ति के लिए उपाय
अगर आप सौभाग्य की प्राप्ति करना चाहते हैं तो हरतालिका तीज के व्रत के दौरान आपको माता पार्वती को खीर का भोग लगाना होगा। ऐसा करने से आपका भाग्य भी खुल जाएगा और आपको सौभाग्य की प्राप्ति भी होगी। वहीं धन से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होगी। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में एक और उपाय बताया गया है। सौभाग्य की प्राप्ति करने के लिए पति-पत्नी को तीज के व्रत के दौरान शिव पार्वती के मंदिर जाकर लाल फूल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से भी सौभाग्य की प्राप्ति होती है और माता पार्वती अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।