Vastu Tips: गिफ्ट देने से पहले इन चीजों का रखें खास ख्याल, घर में सुख समृद्धि का होगा वास

Diksha Bhanupriy
Published on -
Vastu Tips

Vastu Tips For Luck: जन्मदिन-एनिवर्सरी के खास मौके पर हम अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को उपहार देते हैं। यह एक परंपरा है जिससे हर खास मौके पर निभाया जाता है। त्योहारों के मौके पर भी गिफ्ट देने का चलन आजकल चल निकला है। हम उपहार तो बड़े मन से देते हैं लेकिन कई बार यह परेशानी का सबब भी बन जाते हैं। वास्तु शास्त्र में उपहार देने के बारे में क्या बात है बताई गई है यह आज हम आपको बताते हैं।

जिस व्यक्ति को हम उपहार दे रहे हैं और जो चीज दे रहे हैं उसका बहुत गहरा असर देखने को मिलता है। किसी को भी गिफ्ट देने से पहले यह सोच समझ लेना चाहिए कि हम क्या चीज दे रहे हैं। कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें वास्तु शास्त्र के मुताबिक उपहार में कभी भी नहीं देना चाहिए इससे आपके और सामने वाले के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता गई।

गिफ्ट देते समय याद रखें ये Vastu Tips

  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक नुकीली चीजें कभी भी उपहार के तौर पर नहीं दी जानी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य की एंट्री होती है। हमेशा याद रखें कि कभी भी चाकू या कैंची जैसी नुकीली चीजें गिफ्ट में बिल्कुल भी ना दें।
  • ओपल वैसे तो एक खूबसूरत रत्न है लेकिन इसका नाम सबसे अशुभ रत्नों में भी शामिल है। इसे कभी भी किसी को गिफ्ट के तौर पर भेंट ना करें क्योंकि यह नकारात्मक उर्जा लाने का काम करता है जो आपके और गिफ्ट लेने वाले दोनों के लिए सही नहीं है।
  • ताजमहल वैसे तो दुनिया के सात अजूबों में से एक है और प्रेम का प्रतीक भी है। लेकिन यह सभी जानते हैं कि इसमें समाधि भी बनी हुई है इसीलिए इसे उपहार में देने का मतलब होता है घर में दुर्भाग्य का वास होना। किसी को कभी भी ताजमहल उपहार में बिल्कुल भी ना दें।
  • साबुन हमारे दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली वस्तु है जिसे हर कोई उपयोग करता है। वैसे तो इसे गिफ्ट के तौर पर कम ही दिया जाता है लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें होती है जिनमें साथ में साबुन भी रखा जाता है। हमेशा याद रखें कि कभी भी साबुन भेंट ना करें क्योंकि इससे आपकी और गिफ्ट लेने वाले के बीच की दोस्ती धूल जाएगी यानी खत्म हो जाएगी।
  • रुमाल भी हमारे दैनिक जीवन में उपयोग करने की वस्तु है। अक्सर प्यार करने वाले जोड़े एक दूसरे को गिफ्ट में रुमाल भेंट कर देते हैं। ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें अगर कोई पुरुष अपनी प्रेमिका को रेशमी रुमाल गिफ्ट के तौर पर दे रहा है तो इसका मतलब यह हुआ कि वह अपने रिश्ते में दरार पैदा करने का काम कर रहा है। यही वजह है कि प्रेमी हो या फिर दोस्त रुमाल कभी भी गिफ्ट के तौर पर ना दें।

(Diclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News