खरई चैक पोस्ट पर हथियारो के साये में होती है ट्रक चालको से उगाही, जिले से लेकर प्रदेश तक बंट रहा बटोना

illegal-recovery-from-truck-driver-in-kharai-check-post

शिवपुरी/कोलारस|मोनू प्रधान| सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं|  तबादलों को लेकर विपक्ष के आरोपों के बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं| कोलारस विधानसभा अंर्तगत आने वाले खरई चैक पोस्ट पर जिले के कुछ अधिकारी स्थानीय गुंडो की मदद से खरई चैक पोस्ट पर दिन रात उगाही कर लाखो के बारे न्यारे कर रहे है। विशवसनीय सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार खरई चैक पोस्ट पर परिवहन विभाग के कुछ आला अधिकारीयो की सरपस्ति में खरई चैक पोस्ट प्रभारी आरपी रावत के संरक्षण में उनके रिश्तेदारो और प्रईवेट गुडो के द्वारा लगातार वाहन चालको से कागज चैकिंग के नाम पर उगाही की जा रही है। बताना होगा की खरई चैक पोस्ट प्रभारी आरपी रावत सिंधिया खेमे के कद्दावर नेता और मुरैना लोकसभा प्रत्याशी के भाई भी है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है की खरई चैक पोस्ट पर होने वाली लाखो की अवैध वसूली की काली कमाई को मुरैना चुनाव में खपाई जा सकती है। कुछ लोग अब इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करने के मुड में है। अगर इस पूरे मामले की जांच की जाए तो स्थानीय परिवहन विभाग कि सबसे ज्यादा संलिप्ता सामने आएगी। और आने वाला चुनाव निष्पक्ष रूप् से सम्पन्न हो सकेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News