बैगा आदिवासियों के साथ मनाया कांग्रेस पार्टी ने विश्व आदिवासी दिवस

Avatar
Published on -
congress-party-leader-celebrate-tribal-day

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

कांग्रेस पार्टी द्वारा बैगा आदिवासी  परिवार के बीच जाकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, ग्राम  अम्लोरी बस्ती में आदिवासियों  भाइयों के साथ कार्यक्रम के पूर्व पूजा अर्चना के पश्चात  समाज द्वारा  सांस्कृतिक दान व नृत्य की प्रस्तुति की गई वही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा आदिवासियों का सम्मान करते हुए श्रीफल और  शॉल भेंट एवं मिठाई बांटकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया,  विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों द्वारा सांस्कृतिक कार्य्रकम  प्रस्तुत किया गया, उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित द्विवेदी ने  कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाई जा रही  आदिवासी समाज के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कई कदम आदिवासी समाज के बेहतरी के लिए उठाए गए है वही यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा आदिवासियों के लिए आज के दिन क्रांतिकारी फैसले लिए हैं जिसमें सभी आदिवासी विकास खंडों आदिवासियों ने जो साहूकार से कर्ज लिया है वह सभी कर्ज माफ होंगे आदिवासियों को कार्ड देंगे जिससे वह 10000 तक जरूरत पड़ने पर निकाल लेंगे साहूकारों के पास आदिवासियों के गिरवी जमीन पेपर व सामान लौटाने होंगे अब जनजाति कार्य विभाग अब आदिवासी विकास विभाग होगा आदिवासी क्षेत्रों में 7 नए खेल परिसर खोले जाएंगे आदिवासी परिवार में जन्म लेने पर 50 क्विंटल अनाज मिलेगा 40 नए एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे आदिवासी महापुरुषों की याद में जबलपुर में संग्रहालय स्मारक बनाएंगे वन ग्राम की परंपरा खत्म कर राजस्व ग्राम कह लाएगी भोजन के लिए बर्तन भी उपलब्ध कराएंगे हर हाट बाजार में एटीएम की सुविधा होगी इस तरीके से कई योजनाएं प्रदेश सरकार ने आदिवासियों के लिए सौगात दी है असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष  राम गोपाल पाल ने कहा कि आदिवासियों की हक की लड़ाई के लिए सदैव असंगठित कामगार कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी,  असंगठित कामगार कांग्रेस पूर्व में भी आदिवासियों के हक अधिकार को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है जिसके परिणाम स्वरूप आदिवासी बैगा बस्ती में 4 वर्ष पूर्व से खराब ट्रांसफॉर्मर को बदला गया एवं आदिवासियों को अंधेरे से रोशनी का  प्रबंध किया गया  और आगे भी उनके हक अधिकार और विकास के लिए असंगठित कामगार कांग्रेस सदैव प्रयासरत रहेगा उक्त अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उसैद हसन ,जिला उपाध्यक्ष सुदामा कुशवाहा,ब्लॉक अध्यक्ष  प्रह्लाद शाह ,शिवनारायण कुशवाहा, बिरुलिया देवी बैश्य ,परशुरामबैगा, सीताबैगा ,फूलमती बैगा ,लीलावतीबैगा, राम साह, बाबादीन बैगा ,बास लाल बैगा  आदि लोग उपस्थित रहे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News