रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। RCB के फैंस बेसब्री से इस घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, टीम ने अपने पिछले सीजन के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिलीज कर दिया है, जिसके चलते टीम के सामने नए कप्तान को लेकर दुविधा देखी जा रही है। इसी बीच RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एबी डी विलियर्स का मानना है कि आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली को ही दी जानी चाहिए। विराट कोहली ही टीम के कप्तान के रूप में सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार 2021 में RCB की कप्तानी की थी, जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था।
जानिए क्या बोले एबी डी विलियर्स
एबी डी विलियर्स ने नए कप्तान को लेकर अपनी राय जाहिर की और कहा कि आईपीएल 2025 में RCB के कप्तान के रूप में विराट कोहली को ही चुना जाना चाहिए। कोहली ने पिछले कई सालों में टीम के लिए बहुत कुछ किया है। विराट कोहली मैदान पर हमेशा जुनून के साथ खेलते हैं और टीम को पहला खिताब दिलाने की क्षमता रखते हैं। डी विलियर्स के इस बयान के बाद RCB के फैंस में खुशी की लहर है। सभी विराट कोहली को कप्तान के रूप में एक बार फिर देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली को मिलेगी RCB की कप्तानी
आपको बता दें कि विराट कोहली ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी की है। विराट कोहली को 2008 में RCB ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। 2013 में आरसीबी ने विराट कोहली को अपना कप्तान चुना था। इसके बाद विराट कोहली ने 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने टीम को कई बार प्लेऑफ तक पहुंचाया, लेकिन टीम एक भी खिताब नहीं जीत सकी। हालांकि, विराट की कप्तानी में 2016 में RCB ने फाइनल खेला था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली थी। एबी डी विलियर्स का कहना है कि विराट कोहली के पास कप्तानी का गहरा अनुभव है और इसी के चलते उन्हें कप्तानी सौंपी जानी चाहिए।