चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। पहले पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं थे, और अब मिचेल स्टार्क भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सकेंगे। 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम स्क्वॉड जारी किया गया। इस स्क्वॉड में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क का नाम शामिल नहीं है।
ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल, टीम के घातक तीन गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। मिचेल स्टार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा भी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
![ऑस्ट्रेलिया को लग रहे एक के बाद एक बड़े झटके, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श के बाद ये खिलाडी भी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर!](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking17080104.jpg)
इस कारण से नहीं खेल सकेंगे मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया की टीम का अपडेट आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है। आईसीसी द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, मिचेल स्टार्क निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर हुए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के बाहर हो जाने के बाद टीम में पांच नए खिलाड़ियों को जोड़ा है। इनमें सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस का नाम भी शामिल है।
मार्कस स्टोइनिस भी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं हैं
अब तक ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा है। चोटिल होने के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में पैट कमिंस अब ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, जोश हेजलवुड भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं। मिशेल मार्श की पीठ में दिक्कत के कारण वह भी टीम में शामिल नहीं हो सके। इसके साथ ही मार्कस स्टोइनिस भी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Introducing our 15-player squad for the 2025 ICC #ChampionsTrophy 👊 pic.twitter.com/Rtv20mhXAW
— Cricket Australia (@CricketAus) February 12, 2025
इस खिलाडी के हाथ में है अब कमान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है। इसके साथ ही अब कुल पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इनमें सीन एबॉट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा और स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया गया है। फ्रेजर ने हाल ही में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने का मौका मिला है। हालांकि, टीम में ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।