Babar Azam T20I Record: आयरलैंड के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की T20 सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से कब्जा कर लिया है। तीसरे T20 मुकाबले में पाकिस्तान ने आयरिश टीम को 6 विकेट से हराकर अपनेन नाम कर लिया। इस जीत के साथ कप्तान बाबर आजम ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान बाबर ने 178.57 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी अर्धशतकीय पारी के बदौलत बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
- बाबर आजम- 39 बार- पाकिस्तान
- विराट कोहली- 38 बार- भारत
- रोहित शर्मा- 34 बार- भारत
- मोहम्मद रिजवान- 29 बार- पाकिस्तान
- डेविड वार्नर- 27 बार- ऑस्ट्रेलिया
ये रहा मैच का हाल
तीसरे T20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाने में कामयाब हुई। वहीं, 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 17 ओवर में ही 4 विकेट पर 181 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर 18 गेंद पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया।