CSK vs GT IPL Final : बारिश रुकी, अंपायर ने किया इंस्पेक्शन, जानिए अब तक का स्कोर

Amit Sengar
Updated on -

CSK vs GT IPL Final : गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फाइनल अभी रोक दिया गया है। अहमदाबाद में बारिश बंद हो चुकी है, ग्राउंड सूखते ही खेल शुरू हो जाएगा। रात 10:45 बजे अंपायर ने पिच का इंस्पेक्शन किया। कुछ ही देर में खेल फिर शुरू होने की अपडेट मिलेगी।

उससे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। साई सुदर्शन शतक से चूक गए, वह 47 बॉल में 96 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं। टीम ने 0.3 ओवर में बगैर नुकसान के 4 रन बना लिए। तभी बारिश होने लगी।

आईपीएल के फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ। अब यह मैच शुरू हो चुका है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहले गेंदबाजी कर रही चेन्नई की टीम के सामने शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की चुनौती है। दीपक चाहर ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए चार रन है। लेकिन चाहर के हाथ से बॉल छूट गई और वे कैच पूरा नहीं कर सके। इस तरह गिल को 3 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला।

यह दोनों टीमें इस प्रकार हैं

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News