सौराष्ट्र से दो दिन में हारी दिल्ली, रविंद्र जडेजा ने किया कमाल! शार्दुल ठाकुर ने शतक जमाकर मुंबई को संभाला

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण के मुकाबले में दिल्ली की टीम मात्र दो दिनों में सौराष्ट्र से हार गई। सौराष्ट्र की ओर से रविंद्र जडेजा ने मैच में 12 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। वहीं, मुंबई की टीम ने मैच में वापसी की, जहां शार्दुल ठाकुर ने शानदार शतक जमाया।

Rishabh Namdev
Published on -

रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का शुक्रवार का दिन शानदार रहा। दरअसल, इस दिन मुंबई, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के मैचों में शानदार खेल देखने को मिला। हालांकि, दिल्ली की टीम सौराष्ट्र से मात्र दो दिन के खेल में हार गई, लेकिन सौराष्ट्र की ओर से भारतीय टीम के लिए एक शानदार खबर आई। दरअसल, सौराष्ट्र की टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने मैच में 12 विकेट अपने नाम किए, जिससे भारतीय फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रविंद्र जडेजा के फॉर्म में लौटने की शानदार खबर सामने आई।

हालांकि, मुंबई की टीम में शामिल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल दोनों फॉर्म में लौटने में नाकाम रहे। दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मात्र 28 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि यशस्वी जयसवाल भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

MP

शार्दुल ठाकुर ने जमाया शानदार शतक

वहीं, शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपा दिया। दरअसल, शार्दुल ठाकुर ने आठवें नंबर पर आकर शानदार शतक जमाया और मुंबई को फिर से मैच में वापसी कराई। शार्दुल ठाकुर ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली। मुंबई ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक शुक्रवार को 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए। एक समय पर मुंबई की टीम मात्र 101 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने आठवें नंबर पर आकर पूरे मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने कोटिया के साथ 8वें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। कोटिया ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

सौराष्ट्र ने दो दिन में जीता मैच

वहीं, सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने दिल्ली की टीम को मात्र दो दिन में हारने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली की दूसरी पारी मात्र 94 रनों पर ऑल आउट हो गई। सौराष्ट्र के सामने दिल्ली ने मात्र 12 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली की पहली पारी में टीम ने 188 रन बनाए थे, जबकि सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाकर 83 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए। सौराष्ट्र ने बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बना लिए और मैच जीत लिया।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News