भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर चर्चा देखने को मिली थी। दरअसल BGT 2024 के स्क्वाड में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है। वहीं अब रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है, कि इस स्क्वॉड में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चेतेश्वर पुजारा को शामिल करना चाहते थे, लेकिन बोर्ड सिलेक्टर्स की ओर से इसे मंजूरी नहीं दी गई और बोर्ड मेंबर्स ने युवा खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया।
दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज कि टीम में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है, जिसके चलते शुरुआत से ही इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं अब रिपोर्ट में सामने आया है कि टीम में चेतेश्वर पुजारा को रखने की गुजारिश हेड कोच गौतम गंभीर की तरफ से की गई थी, लेकिन इसे सिलेक्टर्स द्वारा मंजूर नहीं किया गया।
टीम में शामिल करना चाहते थे गौतम गंभीर
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर चाहते थे, कि पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल किया जाए। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड सिलेक्टर्स ने इस स्क्वॉड में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। जिसके चलते टीम में सरफराज खान, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे प्लेयर नजर आए। दरअसल इस रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच जो की पर्थ में खेला गया था, उसे जीतने के बाद भी गौतम गंभीर की तरफ से पुजारा को इस टीम में शामिल करने की गुजारिश की गई थी, लेकिन इसे सिलेक्टर्स द्वारा नकार दिया गया।
जोश हैजलवुड जाहिर की थी खुशी
दरअसल चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, ऐसे में उनके पास टेस्ट मैच का बेहतरीन अनुभव है। जब चेतेश्वर पुजारा का नाम टीम में शामिल नहीं था, तो क्रिकेट फैंस को धक्का लगा था। चेतेश्वर पुजारा ने 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में 271 रन बनाए थे। वहीं पुजारा के टीम में नहीं चुने जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड ने भी खुशी जाहिर की थी। दरअसल जोश हैजलवुड ने कहा था कि “मैं बेहद खुश हूं कि पुजारा इस टीम में शामिल नहीं है, पुजारा ऐसे हैं कि वह क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताते हैं और आपको हर बार अपना विकेट कमाना पड़ता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले कई दौरे में शानदार प्रदर्शन किया है।”