England Vs New Zealand : इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 20 रनों से दी मात, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) के बीच सुपर-12 ग्रुप-1 का मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया। जहाँ इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से मैच हरा दिया है। वहीं इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी। जिसके कारण न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े…IRCTC के साथ घूमिये Royal Rajasthan, खूबसूरत सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत का आनंद लीजिये

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 47 गेंदों में 73 रन और एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्स और सैम करन ने दो-दो विकेट लिए। मार्क वुड और बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता मिली। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान केन विलियम्सन ने 40 गेंदों में 40 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

यह भी पढ़े…Chennai Heavy Rain: चेन्नई में भारी बारिश ने तोड़ा पिछले 30 साल का रिकार्ड, इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी

गौरतलब है कि इंग्लैंड की इस जीत से ग्रुप-1 का समीकरण काफी रोचक हो गया है। अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तीनों के चार-चार मैचों से पांच-पांच पॉइंट हो गए हैं।

यह है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड : जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News