क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होगी ‘एशेज’ सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

Pratik Chourdia
Published on -
क्रिकेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। क्रिकेट की दुनिया (cricket world) में सबसे रोमांचक (interesting) और पुरानी माने जाने वाली ‘एशेज’ टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) जल्द ही एक बार फिर आने वाली है। एशेज क्रिकेट टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया (australia) और इंग्लैंड (england), इन दो दिग्गज टीमों के बीच खेले जाने वाली बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज है। एशेज (2021-22) सीरीज का 8 दिसम्बर से 18 जनवरी तक होना तय किया गया है। एशेज में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच होते हैं। ज्यादा मैच जीतने वाली टीम को ट्रॉफी (trophie) दी जाती है लेकिन यदि ड्रॉ की स्थिति आती है तो जो टीम पिछले वर्ष की एशेज सीरीज जीती होती है उसे ही ट्रॉफी दी जाती है। इसी कारण पिछली एशेज टेस्ट सीरीज ड्रॉ (draw) रहने के कारण ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ली थी क्योंकि पिछली एशेज टेस्ट सीरीज के भी पहले खेली गई इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीतकर खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें… बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन, पार्टी में शोक की लहर

बता दें कि इस वर्ष एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच 27 नवंबर से होबार्ट में खेला जाएगा। एशेज का आरंभ 8 दिसम्बर को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान से होगा। वहीं अंतिम मुकाबला 14 जनवरी से पर्थ में खेला जाएगा। आइए नज़र डालते हैं एशेज टेस्ट सीरीज के शेड्यूल पर :

पहला टेस्ट: 8 दिसम्बर-12 दिसम्बर, ब्रिसबेन गाबा

दूसरा टेस्ट: 16 दिसम्बर-20 दिसम्बर, एडिलेड ओवल

यह भी पढ़ें… देश में नीचे आ रहा है कोरोना का ग्राफ, मृत्यु दर में बढ़त जारी, जानिये क्या कहते हैं आंकड़े

तीसरा टेस्ट: 26 दिसम्बर-30 दिसम्बर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

चौथा टेस्ट: 5 जनवरी-9 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

पांचवा टेस्ट: 14 जनवरी-18 जनवरी, ऑप्टस स्टेडियम पर्थ


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News

Other Latest News