Commonwealth Games : कामनवेल्थ गेम्स का इतिहास और इससे जुड़े दिलचस्प किस्से

खेल, डेस्क रिपोर्ट। ओलंपिक के बाद एथलेटिक्स का सबसे बड़ा इवेंट ‘द कामनवेल्थ गेम्स’ इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में होने जा रहा है, जहां 5000 से भी ज्यादा एथलीट 15 अलग-अलग खेलों के 250 से भी ज्यादा इवेंट्स में पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इंग्लैंड 1930 में लंदन और 2002 में मैनचेस्टर के बाद तीसरी बार इन खेलों का आयोजन कर रहा है, जबकि सातवीं बार खेलों की मेजबानी यूनाइटेड किंगडम के शहर को मिली है। लंदन, मैनचेस्टर और बर्मिंघम के अलावा कार्डिफ (1958), एडिनबर्ग (1970 और 1986) एवं ग्लासगो (2014) कामनवेल्थ खेलों की मेजबानी कर चुका है।

कामनवेल्थ गेम्स का इतिहास


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj