ICC World Cup 2019: जानें वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल

Published on -
ICC-World-Cup-2019--Learn-Full-Schedule-of-Warm-Up-Matches

ICC World Cup 2019 World Cup 2019 warm-up matches schedule: आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ज्यादातर टीमें विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंच भी चुकी हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज लंदन रवाना हुई। विश्व कप का पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इससे पहले 24 मई से 28 मई के बीच 10 वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे। ये सभी 10 मुकाबले चार ग्राउंड्स द ओवल, रोज बाउल, ब्रिस्टल और कार्डिफ में खेले जाने हैं। सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए कब खेलना है कौन सा मैच

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना

देखें वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल

तारीखसमय (भारतीय समयानुसार)टीम-1टीम-2जगह
24 मईदोपहर 3 बजे सेपाकिस्तानअफगानिस्तानब्रिस्टल
24 मईदोपहर 3 बजे सेश्रीलंकादक्षिण अफ्रीकाकार्डिफ
25 मईदोपहर 3 बजे सेइंग्लैंडऑस्ट्रेलियारोज बाउल
25 मईदोपहर 3 बजे सेभारतन्यूजीलैंडद ओवल
26 मईदोपहर 3 बजे सेदक्षिण अफ्रीकावेस्टइंडीजब्रिस्टल
26 मईदोपहर 3 बजे सेपाकिस्तानबांग्लादेशकार्डिफ
27 मईदोपहर 3 बजे सेऑस्ट्रेलियाश्रीलंकारोज बाउल
27 मईदोपहर 3 बजे सेइंग्लैंडअफगानिस्तानद ओवल
28 मईदोपहर 3 बजे सेवेस्टइंडीजन्यूजीलैंडब्रिस्टल
28 मईदोपहर 3 बजे सेबांग्लादेशभारतकार्डिफ

सभी 10 टीमों को दो-दो वॉर्म मैच खेलने का मौका मिलेगा। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जिन्हें 30 मई को विश्व कप का ओपनिंग मैच खेलना है, वो अपना आखिरी वॉर्म मैच क्रम से 26 और 27 मई को खेलेंगी।

इन वॉर्म मैचों को ओडीआई स्टेटस नहीं दिया जाएगा। इन वॉर्म-अप मैचों के जरिए टीम को इंग्लैंड की कंडीशन्स को समझने का बेहतर मौका मिलेगा। भारत को दो वॉर्म मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News