IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 5-0 से किया सूपड़ा साफ

भारत ने न्यूजीलैंड को माउंट माउंगानुई में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है.  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जवाब में 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच रहे। पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने सीरीज के सभी मैच जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम पांच मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में क्लीनस्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है।

भारत ने 5-0 से किया क्लीन स्वीप

विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया है।माउंट मॉनगनुई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 163 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम टेलर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और सात रन से मैच हार गई।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News