नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (ind vs sl 2nd test match) का अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा है आज मैच का दूसरा दिन है इस खेल के शुरू होने के छह ओवर के अंदर ही श्रीलंका ने अपने चार विकेट गंवा दिए और 109 रन पर ऑलआउट हो गई, यह श्रीलंका टीम का भारत के खिलाफ दूसरा न्यूनतम टेस्ट स्कोर है।
यह भी पढ़े…Lifestyle: अगर आपकी भी डाइट में यह विटामिन शामिल है तो दिमाग बिजली की तरह दौड़ेगा
आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं वहीं श्रीलंका के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, साथ ही उन्होंने कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कपिल देव ने 1982 में 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
यह भी पढ़े…MP Politics : एक और बड़ी जिम्मेदारी – ‘आसान नहीं है सुहास भगत सा हो जाना’
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आक्रामक बल्लेबाजी का अंत प्रवीण जयाविक्रमा ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर किया। पंत ने आउट होने से पहले 31 गेंदों में 50 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए, ऋषभ पंत के करियर का यह नौवां अर्धशतक है।