दलीप ट्रॉफी 2024 का पांचवा दिन बेहद रोमांचक होता जा रहा है। दरअसल बेंगलुरु में चल रहे इंडिया ए और इंडिया बी के बीच इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंडिया बी की टीम अपनी दूसरी पारी में 184 रनों पर ढेर हो गई है। हालांकि इसके बाबजूद टीम ने इंडिया ए को 275 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है।
दरअसल अंतिम दिन इंडिया ए को जीत के लिए 275 रन चाहिए थे। वहीं टी तक टीम ए ने 6 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। इस समय केएल राहुल और कुलदीप यादव क्रीज पर ठीके हुए हैं, जबकि शुभमन गिल (21) और रियान पराग (31) जल्दी आउट हो गए थे। वहीं अभी भी टीम ए को जीत के लिए 143 रनों की जरूरत है और उनके पास 4 विकेट मौजूद हैं।
ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी
वहीं इससे पहले इंडिया बी ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 150/6 से आगे बढ़ाई, जिसमें ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए। जानकारी के अनुसार उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिससे टीम का स्कोर 184 तक पहुंच सका। वहीं पंत की पारी टीम के लिए काफी अहम साबित हुई, क्योंकि बाकी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। दरअसल टीम के ओपनर्स और मध्य क्रम के खिलाड़ी जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
दरअसल सरफराज खान ने 46 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने आकाश दीप के एक ओवर में लगातार 5 चौके जड़े। उनकी यह पारी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई, क्योंकि इससे न केवल टीम को स्थिरता मिली बल्कि इंडिया ए के गेंदबाजों पर भी दबाव बढ़ा, जिससे उन्हें विकेट लेने में मुश्किल सामने आई।
आकाश दीप ने 5 विकेट झटके
बता दें कि इंडिया ए के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल आकाश दीप ने 5 विकेट लेकर इंडिया बी के बल्लेबाजों को क्रीज पर नहीं टिकने दिया। आकाश दीप ने लगातार सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी कठिन होता गया। वहीं इस मैच में खलील अहमद ने भी 3 अहम विकेट चटकाए।