भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया है। यह टेस्ट मैच अब बेहद रोमांचक स्थिति में आकर खड़ा हो गया है। दरअसल आज मैच का आखिरी दिन है और भारतीय टीम को जीत के लिए 275 रन बनाना है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में मात्र 260 रन पर सिमट गई थी।
लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने सस्ते में आउट करना शुरू कर दिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की।
बुमराह और सिराज की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बना सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐसा नहीं कर सकी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने दो-दो विकेट अपने नाम किए है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के सभी टॉप बल्लेबाज फ्लॉप हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 89 के स्कोर पर घोषित कर दी और भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया।
क्या जीत की सोचेगा भारत?
भारतीय टीम को 54 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करना होगा। भारत को 54 ओवर में 275 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने यशस्वी जयसवाल और के एल राहुल को भेजा गया है। हालांकि भारत अभी सिर्फ आठ रन ही बन सका है, और खेल को रोक दिया गया है। खेल को कम रोशनी के कारण रोक दिया गया है। हालांकि कुछ ही समय में मैच दोबारा शुरू हो सकता है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए राहुल और यशस्वी जयसवाल से बड़ी उम्मीदें होगी। दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी खेलकर भारत को इस मैच में जीत दिला सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत का मिडल आर्डर किस प्रकार बल्लेबाजी करता है, भारत ड्रा के लिए खेलेगा या इस मैच में जीत की फिराक में मैदान पर उतरेगा।