भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हेमिल्टन में खेला गया। सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारत की करारी हार हुई। इस मैच में टीम इंडिया ने 347 रन का बड़ा लक्ष्य दिया, लेकिन इस टारगेट को भी टीम इंडिया के गेंदबाज बचाने में कामयाब नहीं हो सके। 349 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने 48.1 ओवर में 6 विकेट हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे रॉस टेलर, जिन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए. कप्तान टॉम लैथम ने भी 69 रनों की पारी खेली। साथ ही ओपनर हेनरी निकल्स ने 78 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. खासकर शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने जमकर रन लुटाए। शार्दुल ने एक विकेट के लिए 9 ओवर में 80 रन दे दिये और कुलदीप यादव ने 2 विकेट तो झटके लेकिन 10 ओवर में 84 रन दे डाले। इस हार के लिए टीम इंडिया के गेंदबाज खास तौर पर जिम्मेदार रहे। भारतीय टीम को वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की मुसीबतें यहीं कम नहीं हुई और टीम के खिलाड़ियों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना भी लगाया गया है। इसके चलते उनको मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना होगा। मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना लगाया जब विराट कोहली की टीम गेंदबाजी करने के निर्धारित समय में चार ओवर धीमे फेंकने की दोषी पाई गई। आइसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक खिलाड़ी और खिलाड़ी के सपोर्ट स्टाफ पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया जाता है।