IPL 2022 : रविंद्र जडेजा ने छोड़ी CSK की कप्तानी, इस सीनियर खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  IPL 2022 के मैचों के रोमांच के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। ये खबर आ रही है CSK  कैम्प से।  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने (Jadeja resigns as CSK captaincy) का एलान कर दिया।  उन्होंने एमएस धोनी को कप्तानी वापस (Jadeja handed the captaincy of CSK back to Dhoni) कर दी।  CSK ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है।

IPL 2022 के मैच की शुरुआत होते ही CSK ने एक बड़ी घोषणा की थी वो ये थी कि एमएस धोनी ने कप्तानी से हटकर इसकी जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंप दी थी। लेकिन अब तक के IPL 2022 के सफर में CSK जडेजा की कप्तानी में खेले गए 8 मैचों में से 6 मैच हार गई।

ये भी पढ़ें – Indian Army Recruitment: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जाने पात्रता और आयु सीमा 

खास बात ये रही कि जडेजा भी वो खेल नहीं दिखा पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं, इसलिए रविंद्र जडेजा ने आज शनिवार को कप्तानी छोड़ने के एलान कर दिया और धोनी को कप्तानी वापस कर दी।  जडेजा के निवेदन को धोनी ने स्वीकार कर लिया। जडेजा ने कहा कि वो अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें – इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता के ऑफिस में रची गई सिंधिया को हराने की साजिश

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News