IPL 2024 Starts From Today: आईपीएल के 17वें सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस बार का ये सीजन कई मायनों से खास होने वाला है। IPL 2024 का शुरूआती मुकाबला CSK और RCB के बीच होगा। एक तरफ है पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम। वहीं दूसरी ओर है आरसीबी की टीम जो पिछले 16 साल से चैंपियन बनने का फॉर्म्युला तलाश कर रही है। इन दोनों के बीच ये पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते है क्यों खास है इस बार का IPL सीजन।
चोट के बाद वापसी कर रहें है पंत
अभी 14 महीने पहले कार दुर्घटना में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। इस कार दुर्घटना में उनका दाहिने पैर का घुटना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर पारदीवाला ने साफ कह दिया था कि वो अब कभी भी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। जिसके बाद पंत ने कहा कि वो मिरेकल मैन हैं। अब इस बार के IPL 2024 के मैच में पंत वापसी कर रहे हैं।
होने वाला है सबसे लंबा सीजन
जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से ये तीसरी बार होगा कि इसका आयोजन चुनाव के साथ किया जा रहा हो। साल 2019 के आम चुनाव में भी आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था। इस बार ही ऐसा ही हो रहा है। इस बार का ये सीजन 22 मार्च से शुरू है वहीं इसका फाइनल 26 मई को हो सकता है। ऐसे में ये आईपीएल सबसे लंबा सीजन वाला मैच (66 दिन) बन जाएगा।
4 टीमों के नए कप्तान
बता दें कि इस बार के आईपीएल में 4 टीमें ऐसी है जिनके कप्तान नए है। पहला मुंबई इंडियंस जिसने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह हार्दिक को टीम की कप्तानी सौंपी है। वहीं दूसरी ओर सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले ही सीएसके की कप्तानी को धोनी ने खुद ही छोड़ दिया। अब चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड के हाथों में है। इसी तरह गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। साथ ही हैदराबाद की टीम को पैट कमिंस संभालते हुए नजर आएंगे।