IPL 2024 का आज से आगाज, सीजन का पहला मैच CSK और RCB के बीच, जानें इस सीजन की खास बातें

क्रिकेट के फैंस अब हो जाएं तैयार क्योंकि आज से शुरू होने जा रहा है IPL 2024। IPL के 17वें सीजन का पहला मुकाबला CSK और RCB की टीमों के बीच होगा। इस बार का ये सीजन कई मायनों से खास होने वाला है।

Saumya Srivastava
Published on -

IPL 2024 Starts From Today: आईपीएल के 17वें सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस बार का ये सीजन कई मायनों से खास होने वाला है। IPL 2024 का शुरूआती मुकाबला CSK और RCB के बीच होगा। एक तरफ है पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम। वहीं दूसरी ओर है आरसीबी की टीम जो पिछले 16 साल से चैंपियन बनने का फॉर्म्युला तलाश कर रही है। इन दोनों के बीच ये पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते है क्यों खास है इस बार का IPL सीजन।

चोट के बाद वापसी कर रहें है पंत​

अभी 14 महीने पहले कार दुर्घटना में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। इस कार दुर्घटना में उनका दाहिने पैर का घुटना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर पारदीवाला ने साफ कह दिया था कि वो अब कभी भी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। जिसके बाद पंत ने कहा कि वो मिरेकल मैन हैं। अब इस बार के IPL 2024 के मैच में पंत वापसी कर रहे हैं।

होने वाला है सबसे लंबा सीजन

जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से ये तीसरी बार होगा कि इसका आयोजन चुनाव के साथ किया जा रहा हो। साल 2019 के आम चुनाव में भी आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था। इस बार ही ऐसा ही हो रहा है। इस बार का ये सीजन 22 मार्च से शुरू है वहीं इसका फाइनल 26 मई को हो सकता है। ऐसे में ये आईपीएल सबसे लंबा सीजन वाला मैच (66 दिन) बन जाएगा।

4 टीमों के नए कप्तान

बता दें कि इस बार के आईपीएल में 4 टीमें ऐसी है जिनके कप्तान नए है। पहला मुंबई इंडियंस जिसने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह हार्दिक को टीम की कप्तानी सौंपी है। वहीं दूसरी ओर सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले ही सीएसके की कप्तानी को धोनी ने खुद ही छोड़ दिया। अब चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड के हाथों में है। इसी तरह गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। साथ ही हैदराबाद की टीम को पैट कमिंस संभालते हुए नजर आएंगे।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News