IPL-2019 : आईपीएल का शेड्यूल जारी, जानिए कब-कहां होंगे मैच

Published on -
ipl-schedule-release-for-the-first-two-weeks-opening-match-in-chennai--

मुंबई। क्रिकेट के दीवानों के लिए अच्छी खबर है| क्रिकेट का सीजन यानि आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है|  आईपीएल 2019 के पहले दो हफ्तों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उद्घाटन मुकबला चेन्नई में खेला जाएगा, जिसमें पिछले चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे| मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 17 मैचों का शेड्यूल (23 मार्च से 5 अप्रैल तक) जारी किया गया है|

लोकसभा चुनाव के कारण अब तक आईपीएल का पूरा प्रोग्राम नहीं बनाया जा सका है। अधिकारियों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आईपीएल के कार्यक्रम में बदला हो सकता है। आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पहले दो हफ्तों में 17 मैच खेले जाएंगे। ये मैच 8 स्थानों पर होंगे, जिनमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

ऐसा है शेड्यूल 

-पहला मैच शनिवार 23 मार्च को गत चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नै की मेजबानी में होगा। 

– 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। इनमें दोपहर को कोलकाता की टीम हैदराबाद को टक्कर देगी। वहीं शाम के मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई का मुकाबला नाम बदलकर खेलने उतर रही दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) से होगा। 

-25 मार्च को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच जयपुर में होगा। 

-26 मार्च को आईपीएल के 5वें मैच में दिल्ली की टीम के सामने चैन्नै की चुनौती होगी।

– 27 मार्च को कोलकाता और पंजाब की टीमें कोलकाता में आमने सामने होंगी। 

-28 मार्च को आरसीबी और मुंबई की भिड़ंत बेंगलुरु में होगी 

-29 मार्च को हैदराबाद की मेजबानी में सनराइजर्स की टक्कर पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से होगी। 

-30 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहले मैत में पंजाब की टीम मुंबई को टक्कर देगी। दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम के सामने कोलकाता की टीम होगी।

– 31 मार्च रविवार को भी दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में हैदराबाद की टीम के सामने बैंगलोर और दूसरे मैच में चैन्नै और राजस्थान का मुकाबला होगा| 

-अप्रैल के महीने की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली की टीम के मुकाबले से होगी। 

-2 अप्रैल को राजस्थान और बैंगलोर के बीच जयपुर में आईपीएल का 14वां मैच खेला जाएगा। 

-3 अप्रैल मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नै सुपर किंग्स की टीम होगी।

-4 अप्रैल को दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल का16वां मैच खेला जाएगा। 

-आरसीबी और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बेंगलुरु में 5 अप्रैल को मुकाबला होगा। 

IPL-2019 : आईपीएल का शेड्यूल जारी, जानिए कब-कहां होंगे मैच


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News